Punjab News: पंजाब की मान सरकार लगातार महिलाओं के हित में कार्य कर रही है।
Punjab News: पंजाब की मान सरकार (Mann Government) लगातार महिलाओं के हित में कार्य कर रही है। बता दें कि मेगा रोजगार कैंप के बाद अब सरकार ने कामकाजी महिलाओं (Women) के लिए मोहाली में एक नया स्मार्ट वर्किंग वुमन हॉस्टल (New Smart Working Women Hostel) बनाने का ऐलान किया है, जिससे मोहाली और चंडीगढ़ आने वाली महिलाओं को कम कीमतवाला और सुरक्षित आवास मिलेगा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: मान सरकार का बड़ा ऐलान, महिलाओं के लिए राज्यभर में आयोजित होंगे विशेष मेगा रोजगार कैंप

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि यह हॉस्टल मोहाली (Hostel Mohali) के सेक्टर 79 में स्थित 0.98 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा। पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास विभाग को निर्भया फंड (Nirbhaya Fund) के तहत 12.57 करोड़ रुपये मिल चुके हैं। इस प्रोजेक्ट को पहले ही संबंधित आधिकारिक समिति से मंजूरी मिल चुकी है।
पंजाब के इन राज्यों में बनेगा स्मार्ट वर्किंग वुमन हॉस्टल
इसके साथ ही, पंजाब सरकार (Punjab Government) राज्य के अन्य बड़े शहरों जैसे मोहाली, लुधियाना, जालंधर और अमृतसर में भी वर्किंग वुमन हॉस्टल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे महिलाओं को अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए एक सुरक्षित और सहायक माहौल मिल सके।

ये भी पढ़ेः Punjab Municipal Elections: ‘AAP’ सरकार ने लुधियाना को दी 5 गारंटियां
महिलाओं के सशक्तीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम
यह प्रोजेक्ट (Project) कामकाजी महिलाओं के सशक्तीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा, क्योंकि इससे उन्हें अपने कार्यस्थल के पास रहने के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा मिलेगा। सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) की सरकार का यह कदम राज्य की महिलाओं को सुरक्षित और सुविधाजनक जीवन के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

