Punjab: वोटिंग में 45 दिन बाकी, सिर्फ AAP ने तय किए कैंडिडेट..बाकी पार्टियां कहां?

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab News: लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब में वोटिंग (Voting) होने में 45 दिन बाकी रह गए हैं। इससे पहले भले ही चारों पार्टियों द्वारा कुछ सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है, लेकिन आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को छोड़कर किसी भी पार्टी द्वारा अभी तक सभी सीटों पर उम्मीदवारों (Candidates) को लेकर तस्वीर साफ नहीं की गई है। बाकी पार्टियां कहां?
ये भी पढ़ेः Loksabha Election: Punjab के लिए AAP की तीसरी लिस्ट जारी..जालंधर से इन्हें मिला टिकट

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए पंजाब में वोटिंग होने में 45 दिन बाकी रह गए हैं। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को छोड़कर किसी भी पार्टी द्वारा अभी तक सभी सीटों पर उम्मीदवारों (Candidates) को लेकर तस्वीर साफ नहीं की गई है। जिसके चलते अब तक सिर्फ 2 सीटों पर ही चारों पार्टियों के उम्मीदवार घोषित हुए हैं, जिनमें अमृतसर व पटियाला का नाम शामिल है। जबकि 6 सीटों पर अब तक 3 व 4 सीटों 2 पार्टियों द्वारा ही उम्मीदवारों की घोषणा की गई है।

अब तक इन उम्मीदवारों की हुई है घोषणा

  • अमृतसर: गुरजीत औजला (कांग्रेस), तरनजीत संधू (बीजेपी), अनिल जोशी (अकाली दल), कुलदीप धालीवाल (आप)
  • पटियाला: धर्मवीर गांधी (कांग्रेस), परनीत कौर (बीजेपी), एन के शर्मा (अकाली दल), डा. बलबीर सिंह (आप)
  • फतेहगढ़ साहिब: डॉ. अमर सिंह (कांग्रेस) , बिक्रमजीत खालसा (अकाली दल), गुरप्रीत जी.पी. (आप)
  • फरीदकोट: हंसराज हंस (बीजेपी), राजविंद्र सिंह (अकाली दल), करमजीत अनमोल (आप)
  • संगरूर: सुखपाल खैहरा (कांग्रेस), इकबाल सिंह झूंदा (अकाली दल), मीत हेयर (आप)
  • बठिंडा: जीत मोहिंदर सिद्धू (कांग्रेस), गुरमीत सिंह खुड्डियां (आप), परमपाल कौर (बीजेपी)
  • जालंधर: चरणजीत चन्नी (कांग्रेस), सुशील रिंकू (बीजेपी), पवन टीनू (आप)
  • गुरदासपुर: दिनेश बब्बू (बीजेपी), दलजीत चीमा (अकाली दल), शैरी कलसी (आप)
  • आनंदपुर साहिब: प्रेम सिंह चंदूमाजरा (अकाली दल), मलविंदर कंग (आप)
  • लुधियाना: रवनीत बिट्टू (बीजेपी), अशोक पाराशर पप्पी (आप)
  • होशियारपुर: राज कुमार चब्बेवाल (आप), अनीता सोम प्रकाश (बीजेपी)
  • खडूर साहिब: लालजीत भुल्लर (आप), मंजीत सिंह मियांविंड (बीजेपी)

ये भी पढ़ेः Punjab: लुधियाना से AAP उम्मीदवार की घोषणा: अशोक पराशर पप्पी पर पार्टी ने जताया भरोसा

फिरोजपुर में है सिर्फ 1 उम्मीदवार

लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections) के लिए उम्मीदवारों की घोषणा के मामले से जुड़ी सबसे रोचक पहलू यह सामने आया है कि फिरोजपुर में अब तक सिर्फ 1 उम्मीदवार ‘आप’ के काका बराड़ ही मैदान में हैं। यहां के अकाली दल के मौजूदा सांसद सुखबीर बादल चुनाव लड़ने से इंकार कर चुके हैं और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को छोड़कर अन्य पार्टियों द्वारा अभी तक किसी उम्मीदवार का नाम फाइनल नहीं किया गया है।