ये बिल्डर भी सुपरटेक की तरह निकला

दिल्ली NCR
Spread the love

ग्रेटर नोएडा वेस्ट, नोएडा एक्सटेंशन में फ्लैट खरीदारों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। कभी रजिस्ट्री का पेंच, कभी पजेशन का, कभी बिजली पानी का..खबर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के फ्यूजन होम्स सोसाइटी (Fusion Homes Society) से है। जहां लोगों से मेंटनेंस तो वसूला जा रहा है लेकिन उन्हें मूलभूत सुविधाएं मुहैया नहीं करवाई जा रही है। जिसकी वजह से लोग खुलकर बिल्डर के सामने खड़े हो गए हैं।

ये भी पढ़ेंआ गई रैपिड रेल, चंद मिनटों में दिल्ली टू मेरठ

Pic- सोशल मीडिया

आलम ये है कि मेंटेनेंस चार्ज को लेकर लगातार पांच हफ्ते से प्रदर्शन जारी है। फ्यूजन होम्स सोसायटी के लोग का आरोप है कि सोसायटी में मूलभूत सुविधाओं की कमी है. जब बिल्डर सुविधाएं ही नहीं दे सकता तो फिर मेंटेनेंस चार्ज किस बात का वसूला जा रहा है।

ये भी पढ़ेंनोएडा एक्सटेंशन में रहने वालों की जिंदगी होगी आसान

लोगों ने प्रदर्शन के दौरान सोसायटी की सुरक्षा पर भी सवाल उठाए हैं। आरोप है कि सोसायटी की सुरक्षा रामभरोसे है। लोगों ने हाथों में बैनर पोस्टर लेकर बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी की।

Pic- सोशल मीडिया

साथ ही मेंटेनेंस प्रबंधन के कार्यालय का घेराव कर अपना आक्रोश जताया।

READ: Fusion Homes Society, Greater Noida West news, Latest Hindi News, khabrimedia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *