‘डीडी न्यूज‘ (DD News) में सीनियर एंकर रीमा पाराशर का यहां ‘कद’ बढ़ गया है। राहुल मिश्रा से बातचीत में रीमा ने बताया की ‘डीडी न्यूज‘ ने अब उन्हें सीनियर कंसल्टिंग एडिटर के पद पर प्रमोट किया है। रीमा पाराशर ढाई साल से ज्यादा समय से दूरदर्शन के साथ जुड़ी हुई हैं। अभी तक यहां कंसल्टिंग एडिटर के तौर पर अपनी भूमिका निभा रहीं रीमा पाराशर के पास एंकरिंग के साथ-साथ राजनीतिक और प्रमुख इवेंट्स को कवर करने की जिम्मेदारी भी है।
ये भी पढ़ें: TRP 9PM: ये शो बना दर्शकों की पसंद..नया रिकॉर्ड कायम
रीमा पाराशर दूरदर्शन पर शाम पांच बजे ‘5 की पंचायत’ होस्ट करती हैं। चुनावों के मद्देनजर फिलहाल वह डीडी न्यूज की पहल ‘क्या बोले भारत’ पर निकली हुई हैं। बता दें कि दूरदर्शन से पहले रीमा पाराशर हिंदी न्यूज चैनल ‘आजतक ’ (AajTak ) में दस 10 साल तक डिप्टी एडिटर के तौर पर अपनी भूमिका निभा चुकी हैं।
मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली रीमा पाराशर को मीडिया के क्षेत्र में काम करने का करीब 26 साल का अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता में अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1997 में वरिष्ठ पत्रकार नलिनी सिंह के लोकप्रिय शो ‘आंखों देखी’ से की थी।
इसके बाद यहां से अलविदा कहकर उन्होंने वर्ष 2001 में ‘सहारा समय’ के साथ नई पारी शुरू की। यहां वह बीजेपी और सरकार कवर करने के साथ-साथ प्राइम टाइम शो करती थीं। करीब छह साल यहां अपनी जिम्मेदारी निभाने के बाद उन्होंने यहां से बाय बोल दिया और वर्ष 2007 में ’आजतक’ से जुड़ गईं। वर्ष 2017 तक यानी करीब दस साल बतौर एसोसिएट एडिटर उन्होंने यहां अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी अंजाम दिया।
इसके बाद कुछ समय तक वह जी हिन्दुस्तान में भी रहीं। 2018 में रीमा पाराशर ने ’इंडिया न्यूज’ जॉइन के साथ अपना नया सफर शुरू किया। इस चैनल में वह डिप्टी एडिटर के तौर पर कार्यरत थीं और एंकरिंग के साथ-साथ प्रमुख इवेंट्स कवर करती थीं। इसके बाद ’इंडिया न्यूज’ को अलविदा कहकर उन्होंने ’डीडी न्यूज’ के साथ नई शुरुआत की थी। रीमा पाराशर ने ‘दिल्ली विश्वविद्यालय’ से मास कम्युनिकेशन में बीए (ऑनर्स) किया है।
ख़बरीमीडिया की तरफ से रीमा पाराशर को नई और बड़ी जिम्मेदारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं