Private Jet: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक प्राइवेट जेट अनियंत्रित होकर झाड़ियों में जा घुसा।
Private Jet: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद (Farrukhabad) में एक बड़ा हादसा टल गया, जब निजी विमान (Private Plane) उड़ान भरने से पहले अचानक अनियंत्रित होकर झाड़ियों (Bushes) में जा घुसा। हादसे के वक्त विमान में कंपनी के अधिकारी और अन्य यात्री सवार थे, लेकिन सभी लोग बाल-बाल बच गए। इस घटना से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया और मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए।

ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिष से मौत को टाला जा सकता है?
आपको बता दें कि, जेट सर्विस एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का यह प्राइवेट जेट (VT-DIZ) रविवार को शाम 3 बजे भोपाल से फर्रुखाबाद आया था। इसमें वीयर फैक्ट्री के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर (DMD) अजय अरोड़ा, एसबीआई हेड सुमित शर्मा और बीपीओ राकेश टीकू सवार थे। ये सभी खिमसेपुर औद्योगिक क्षेत्र में बन रही फैक्ट्री का निरीक्षण करने आए थे। सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे यह टीम उसी जेट से भोपाल लौट रही थी।

रनवे से उतरकर झाड़ियों में घुसा विमान
टेकऑफ के लिए जैसे ही विमान ने रनवे पर दौड़ना शुरू किया, वह लगभग 400 मीटर की दूरी तय करने के बाद अचानक रनवे से उतर गया और बगल की झाड़ियों में जा घुसा। इस दौरान सभी यात्रियों की सांसें थम गईं, हालांकि गनीमत रही कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

कंपनी के यूपी प्रोजेक्ट हेड मनीष कुमार पांडेय ने हादसे की वजह विमान के पहिए में कम हवा और पायलट की लापरवाही को बताया। उन्होंने दावा किया कि पायलट को पहले से पता था कि पहिए में हवा कम है, फिर भी उसने टेकऑफ की कोशिश की। इससे बड़ा हादसा हो सकता था।
अब आगरा से होगी यात्रा
कंपनी के डीएमडी अजय अरोड़ा ने कहा कि अब वे भोपाल जाने के लिए आगरा से फ्लाइट लेंगे। उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और पायलट की जिम्मेदारी तय करने की मांग की।

फायर ब्रिगेड को समय पर नहीं दी गई सूचना
फायर ब्रिगेड की टीम ने भी लापरवाही के आरोप लगाए हैं। टीम के अनुसार न तो उन्हें 12 घंटे पहले कोई सूचना दी गई थी और न ही ट्रेजरी फीस जमा की गई थी। लैंडिंग की जानकारी सिर्फ आधे घंटे पहले दी गई, जबकि टेकऑफ की सूचना तो महज 25 मिनट पहले मिली। ऐसी स्थिति में तत्काल गाड़ी भेजना मुश्किल होता है।
ये भी पढ़ेंः Train: रेल यात्रियों के लिए अच्छी ख़बर, ट्रेन टिकट कैंसिल करवाने की टेंशन बिल्कुल ख़त्म!
हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड से आशीष वर्मा, सीओ अजय वर्मा, एसडीएम सदर रजनीकांत पांडेय, अपर उप जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और क्षेत्रीय लेखपाल संजय कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल जांच जारी है।

