Prayagraj Mahakumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में शुक्रवार रात को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है।
Prayagraj Mahakumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में शुक्रवार रात को एक बड़ा सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है, जिसमें 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए हैं। हादसा प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे (Prayagraj-Mirzapur Highway) पर हुआ, जहां श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और बस के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को रेस्क्यू कर पास के अस्पतालों (Hospitals) में भर्ती कराया। वहीं, शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। बोलेरो में सवार सभी पुरुष श्रद्धालु थे, जिनकी उम्र 25 से 45 साल के बीच थी और हादसे में उनकी जान चली गई है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढे़ः Prayagraj Mahakumbh: स्वच्छता के वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर बढ़ा महाकुम्भ

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
बोलेरो में सवार थे छत्तीसगढ़ के श्रद्धालु
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बोलेरो में सवार 10 श्रद्धालु छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरबा जिले के निवासी थे, जो संगम स्नान के लिए प्रयागराज (Prayagraj) आए थे। हादसे के समय यह सभी श्रद्धालु मेला क्षेत्र की ओर जा रहे थे। हादसे में बस में सवार 19 श्रद्धालु घायल हो गए, जो संगम स्नान के बाद वाराणसी जा रहे थे। घायलों को सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया संज्ञान
इस दर्दनाक सड़क हादसे का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों का उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।
ये भी पढ़ेः Mahakumbh 2025: एक बार फिर प्रयागराज महाकुंभ में आग, कई टेंट जलकर हुए राख
प्रयागराज पुलिस कमिश्नर ने लिया जायजा
घटनास्थल पर पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा (Tarun Gaba) भी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। घटना की जानकारी मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से अपडेट जानकारी ली। हादसा इतना भयानक था कि बोलेरो कार पिचक गई और शवों को बाहर निकालने में करीब ढाई घंटे का समय लग गया।

