Prayagraj

Prayagraj: प्रयागराज में भीषण आग, मची अफ़रातफ़री

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश
Spread the love

Prayagraj: प्रयागराज में इस इलाके में लगी भीषण आग, देखिए तस्वीरें

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि प्रयागराज के संगम क्षेत्र में भीषण आग (Fire) लग गई है। संगम क्षेत्र में परेड ग्राउंड (Parade Ground) स्थित लल्लूजी टेंट हाउस (Lalluji Tent House) के स्टोर रूम में आग लगी है। 3 किलोमीटर दूर से आग की लपटें दिखाई दे रही हैं। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। लल्लूजी की कंपनी बांस-बल्ली और टेंट सप्लाई का काम करती है। आग की लपटें और धुआं दूर तक नजर आ रहा है।

ये भी पढ़ेंः Indigo Offer: इंडिगो का जबरदस्त ऑफर, बिरयानी पर एयर टिकट फ्री!

आपको बता दें कि महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh 2025) में तंबुओं के शहर बसाने का जिम्मा लल्लूजी एंड संस कंपनी के पास ही था। यह कंपनी 104 साल से रेत पर तंबुओं का शहर बसाने का काम कर रही है। इस कंपनी को कुंभ का विश्वकर्मा भी कहते हैं।

महाकुंभ बसाने की जिम्मेदारी

स्थानीय लोग बताते हैं कि लल्लूजी एंड संस के कार्यालय और गोदाम प्रयागराज के परेड ग्राउंड, झूंसी, रामबाग और नैनी के साथ ही देशभर में हैं। कंपनी हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में लगने वाले मेलों में भी टेंट लगाने का काम करती है। कंपनी का सेटअप दिल्ली, हरिद्वार, उज्जैन और अहमदाबाद में भी है। 2025 महाकुंभ के लिए देश के 6 शहरों से लल्लूजी कंपनी की तरफ से सामान मंगवाए गए थे।

ये भी पढ़ेंः Weather Alert: UP के 49 जिलों में आंधी-तूफान की चेतावनी, बिजली भी गिरेगी!

Pic Social Media

महाकुंभ या कुंभ मेले में कपड़े के टेंट से लेकर बांस-बल्ली, थाने-चौकी बनाने का पूरा काम लल्लूजी की कंपनी के पास ही रहता है। महाकुंभ में टेंट बनाने की जिम्मेदारी कुल 10 वेंडर्स को मिली थी। इसमें 9 ठेके लल्लूजी एंड संस के परिवार के पास थे। 10वां ठेका हरिद्वार के वृंदावन टेंट हाउस के पास था। लल्लूजी को अखाड़ों का टेंट लगाने के साथ वीआईपी टेंट सिटी और बड़े इवेंट में सारी व्यवस्था देने की जिम्मेदारी भी मिली थी। इस साल महाकुंभ में 4 लाख बल्लियां लगाई गई थीं।