Petrol-Diesel Price Cut: पूरे देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में प्रति लीटर 2 रुपये की कटौती की गई है। मई 2022 के बाद पहली बार देश में पेट्रोल और डीजल (Petrol & Diesel) की कीमत में बदलाव किया गया है। इस कटौती के साथ ही दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये रह गया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः होली पर CM योगी का फ्री सिलेंडर वाला गिफ्ट देख लीजिए
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले पेट्रोलियम कंपनियों ने लोगों को राहत दी। और पेट्रोल और डीजल के दामों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती कर दी। नई कीमतें शुक्रवार सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं। इससे पहले 21 मई 2022 (22 महीने) को दाम घटाए थे।
जानिए कहां मिल रहा सबसे सस्ता
आपको बता दें कि राजस्थान के जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये लीटर से घटकर 104.88 रुपये की कीमत पर आ गया है। तो वहीं डीजल की कीमत 93.72 रुपये से घटकर 90.36 रुपये हो गई है। देश में आज सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्टब्लेयर में 82.42 रुपये और डीजल 78.01 रुपये लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये से घटकर 104.21 रुपये तो डीजल 94.27 से घटकर 92.15 रुपये लीटर पर आ गया है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 से घटकर 103.94 रुपये पर आ गई है और डीजल 92.76 रुपये लीटर से घटकर आज 90.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
ऐसे जानें अपने शहर के रेट
अगर आपको अपने शहर में पेट्रोल डीजल की कीमत जानना है तो आप SMS के जरिए भी दाम चेक कर सकते हैं। इंडियन ऑयल के उपभोक्ता RSP (स्पेस) डीलर कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE (स्पेस) डीलर कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना हो। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP (स्पेस) डीलर कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।
मई 2022 से नहीं बदले दाम
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतें मई 2022 से नहीं बदली हैं। रूस-यूक्रेन युद्ध छिड़ने से उस समय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल के पार निकल गई थी। लेकिन तब केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाकर आम लोगों को राहत दी थी। सरकार ने पेट्रोल पर प्रति लीटर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाई थी।
तेल कंपनियां कमा रहीं मुनाफा
रेटिंग एजेंसी इक्रा की रिपोर्ट के मुताबिक सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने जनवरी 2024 में पेट्रोल पर 11 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर का मुनाफा कमाया है। सितंबर 2023 के पहले तेल कंपनियों की स्थिति ठीक नहीं थी, लेकिन सितंबर, 2023 के बाद से पेट्रोल पर और नवंबर 2023 से डीजल पर मार्जिन सुधरा है। सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल पर 4 महीने से और डीजल पर पिछले 2 महीने से बढ़िया मुनाफा कमा रही हैं।
पेट्रोल-डीजल की नई कीमत
राजधानी दिल्ली: पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई: पेट्रोल 104.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता: पेट्रोल 103.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई: पेट्रोल 101.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है।
नोएडा: पेट्रोल 94.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर है।
चंडीगढ़: पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर है।
पटना: पेट्रोल 105.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.32 रुपये प्रति लीटर है।
लखनऊ: पेट्रोल 94.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर है।
ये भी पढ़ेः SSY Scheme: बेटी के लिए करें बस ये काम, अकाउंट में आ जाएंगे 70 लाख रुपए
कंपनियों पर था कटौती का दबाव
प्रमुख सरकारी तेल कंपनियों की देश में बिकने वाले कुल पेट्रोल-डीजल की बाजार हिस्सेदारी करीब 90 प्रतिशत है। इन कंपनियों ने पिछले 22 महीनों से पेट्रोल-डीजल के दाम में लगभग कोई बदलाव नहीं किया है।
अब इन पर कटौती का दबाव इसलिए भी था, क्योंकि वे जिस नुकसान की बात कर रही थीं, उसकी भरपाई हो चुकी है और मुनाफे में आ गई हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि कच्चे तेल में नरमी के बाद भी कंपनियों ने दाम नहीं घटाए थे, इस वजह से भी इन पर कटौती का दवाब बना हुआ था।
कई देशों से खरीदा सस्ता तेल
कई देशों के पेट्रोल और डीजल के दामों का जिक्र करते हुए केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी (Hardeep Puri) ने कहा की भारत में पेट्रोलियम पदार्थों के दाम में ज्यादा इजाफा नहीं हुआ है, बल्कि कम हुए हैं।
क्योंकि, सरकार ने अंतरराष्ट्रीय बाजार से सस्ता तेल खरीदने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले भारत 27 देशों से कच्चा तेल खरीदता था, अब भारत 39 देशों से कच्चा तेल खरीद रहा है, जिससे लोगो को कम कीमत पर पेट्रोल-डीजल उपलब्ध करा सकें।
अन्य देशों से की तुलना
सोशल मीडिया मंच X पर हरदीप पुरी ने लिखा कि 14 मार्च 2024 को रुपये के आधार पर भारत में पेट्रोल औसतन रुपये 94 प्रति लीटर है, लेकिन इटली में रुपये 168.01- यानी 79% अधिक, फ्रांस में रुपये 166.87 यानी 78% अधिक, जर्मनी में रुपये 159.57 यानी 70% अधिक और स्पेन में रुपये 145.13 यानी 54% अधिक है। इसी तरह भारत की डीजल की औसत रुपये 87 प्रति लीटर है तो इटली में रुपये 163.21 यानी 88% अधिक, फ्रांस में रुपये 161.57 यानी 86% अधिक, जर्मनी में रुपये 155.68 यानी 79% अधिक और स्पेन में रुपये 138.07 यानी 59% अधिक है।
जानिए दाम में गिरावट का कारण
- कच्चे तेल के दाम में आई नरमी
- प्रमुख तेल कंपनियों ने मुनाफा कमाया
- सरकार ने डीजल पर विंडफॉल टैक्स घटाया
- घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती
- केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी (Hardeep Puri) ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है। महाकवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता दर्शाता है।