नोएडा टू दिल्ली..घंटों का सफर मिनटों में..

दिल्ली NCR

दीपक त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

ग्रेटर नोएडा-नोएडा से दिल्ली आना-जाना बड़ी चुनौती है। खासकर साउथ दिल्ली में जाम को लेकर लोगों को काफी परेशान भी होना पड़ता है।लेकिन अब आपकी ये परेशानी जल्द दूर होने वाली है। बारापूला फेज 3 के तहत बन रहे एलिवेटेड कॉरिडोर की बाधा दूर हो गयी है। एलिवेटेड कॉरिडोर मयूर विहार से सराय काले खां के बीच बन रहा है। फ्लाईओवर के निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी को अब जमीन मिल गई है। विभाग में बचे हुए हिस्से 750 मीटर पर फिर से निर्माण कार्य शुरू कर दिया है जिसे दिसंबर 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है ।

pic-social media

2017 में पूरी होनी थी योजना
फेज-तीन का काम दिसंबर 2014 में शुरू हुआ था। उस समय इसे पूरा करने का लक्ष्य जून 2017 रखा गया था। पहले जमीन मिलने में देरी हुई और उसके बाद कोविड के चलते परियोजना पिछड़ती चली गई। इसका 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है, लेकिन 20 फीसदी बचे हुए काम के लिए जमीन की जरूरत थी । इस 750 मीटर के हिस्से में 37 पिलर बनाए जाने हैं। निर्माण एजेंसी की ओर से पिलर बनाने का काम शुरू हो चुका है। इसके बाद स्लैब डाले जाएंगे।

इन क्षेत्र के लोगों को मिलेगा फायदा
पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेज-1, मयूर विहार एक्सटेंशन, त्रिलोकपुरी, कल्याणपुरी, वसुंधरा एन्क्लेव के अलावा नोएडा से आने वाले लोग जो दक्षिणी दिल्ली या सराय काले खां जाते हैं, उन्हें एनएच-9/24 नहीं जाना पड़ेगा। वह सीधा बारापुला के र ऐप पर पढ़ें सफर कर पाएंगे। इससे एनएच-24 के अलावा रिंग रोड के कुछ हिस्से पर ट्रैफिक दबाव कम होगा।