Patna

Patna: गन्ना यंत्रीकरण योजना 2025-26 को लेकर किसानों में जबरदस्त उत्साह, 900 तक पहुंची आवेदन संख्या

बिहार राजनीति
Spread the love

Patna News: गन्ना उद्योग विभाग, बिहार सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए संचालित ‘गन्ना यंत्रीकरण योजना’ को लेकर राज्य के किसानों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। योजना के प्रचार-प्रसार एवं ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया को सुगम बनाने हेतु 2 जुलाई, 2025 को बिहार के सभी सक्रिय चीनी मिलों में विशेष सहायता शिविरों का आयोजन किया गया।

इन शिविरों में गन्ना किसानों को पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन करने हेतु मार्गदर्शन एवं तकनीकी सहायता प्रदान की गई। शिविरों में किसानों की भारी भागीदारी देखी गई, जिससे यह स्पष्ट होता है कि योजना को लेकर किसानों में जागरूकता और विश्वास दोनों बढ़ा है। योजना का उद्देश्य है गन्ना उत्पादन में आधुनिक कृषि यंत्रों का प्रयोग कर किसानों की लागत घटाना, आय बढ़ाना, उत्पादकता में सुधार लाना और चीनी रिकवरी को बेहतर बनाना।

योजना की मुख्य विशेषताएं

  1. योजना के लिए ₹10.00 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है।
  2. खेत की तैयारी से लेकर कटाई तक के विभिन्न 33 प्रकार के यंत्रों पर “अनुदान (सब्सिडी)” दिया जाएगा।
  3. DBT आधारित पोर्टल (https://sugarcanemech.bihar.gov.in या https://ccs.bihar.gov.in) पर किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  4. प्रत्येक किसान अधिकतम तीन यंत्रों के लिए आवेदन कर सकता है।
  5. रैंडमाइजेशन (ऑनलाइन लॉटरी) से चयनित किसानों को स्वीकृति पत्र जारी किया जाएगा।
  6. चयन के 14 दिनों के भीतर किसान पोर्टल पर सूचीबद्ध विक्रेताओं से अनुदान घटाकर शेष राशि का भुगतान कर यंत्र खरीद सकते हैं। अब तक प्राप्त आवेदन:

ये भी पढ़ेंः Bihar News: “मुझे ऐसे पालें” बच्चों की परवरिश पर केंद्रित डॉ मुकेश किशोर की नई किताब का विमोचन

गन्ना यंत्रीकरण योजना के अंतर्गत गन्ना अधिकारीयों द्वारा संचालित कैंप के पहले दिन कुल 900 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिन “ चीनी मिल क्षेत्रों से 100 से अधिक आवेदन ” प्राप्त हुए हैं, वे निम्नलिखित हैं:

चीनी मिल

प्राप्त आवेदन

हसनपुर

160

मझौलिया

144

सुगौली

140

सिधवलिया

139

विष्णु

103

ये भी पढ़ेंः Bihar News: दो माह में ही बिहार आर्टिस्ट रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर आए हजारों आवेदन

गन्ना उद्योग विभाग ने सभी इच्छुक किसानों से अपील की है कि वे निर्धारित समय के भीतर पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करें और आधुनिक कृषि यंत्रों का लाभ उठाकर अपनी खेती को समृद्ध बनाएं।