Patna: बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज IGIMS में नवनिर्मित नए अस्पताल भवन का उद्घाटन करेंगे।
Patna News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज IGIMS में नवनिर्मित 500 बेड वाले नए अस्पताल भवन (New Hospital Building) का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान दो ब्लॉक, ए और डी का शुभारंभ किया जाएगा। इस नए भवन के निर्माण के बाद संस्थान में कुल 1700 बेड की क्षमता हो जाएगी, जिससे मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी। इस निर्माण कार्य पर लगभग 280 करोड़ रुपये की लागत आई है।
ये भी पढ़ेः Bihar: जमाबंदियों के डिजिटाइजेशन और त्रुटिरहित बनाने के लिए 15 मार्च, 2025 तक विशेष अभियान

आपको बता दें कि इस अस्पताल (Hospital) में रेडियोलॉजिकल जांच की सुविधा भी उपलब्ध होगी। लगभग तीन साल की मेहनत के बाद यह छह मंजिला भवन तैयार हुआ है, जिसमें प्रत्येक विभाग का अपना वार्ड, ओपीडी, ओटी, क्रिटिकल केयर यूनिट और जनरल इमरजेंसी की सुविधा होगी। संबंधित विभाग के डॉक्टर, नर्स और पारा मेडिकल स्टाफ उसी फ्लोर पर काम करेंगे, और 24 घंटे डॉक्टरों की ड्यूटी रहेगी। मरीजों के सैंपल बेड से ही पैथोलॉजिकल जांच के लिए कलेक्ट किए जाएंगे।
ये भी पढ़ेः Bihar सरकार का बड़ा कदम, राज्य के स्वास्थ्य संस्थानों को NQAS सर्टिफाइड करने पर दिया जोर
नए भवन में मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, प्री ऑपरेटिव और पोस्ट ऑपरेटिव पेशेंट केयर, हाई डिपेंडेंसी यूनिट (HDU), और सर्जरी के बाद स्पेशल केयर के लिए रिकवरी आईसीयू की व्यवस्था की गई है। ऑपरेशन थिएटर और आईसीयू पांचवीं मंजिल पर स्थित होंगे। अस्पताल परिसर में शुद्ध हवा के लिए पेड़-पौधे भी लगाए गए हैं। इसके अलावा, मरीजों के परिजनों के लिए हर फ्लोर पर वेटिंग हॉल की व्यवस्था की गई है।

