ICC Awards: ऑस्ट्रेलिया को 2023 वनडे विश्वकप दिलाने वाले कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) को आईसीसी का सबसे बड़ा अवॉर्ड क्रिकेटर ऑफ द ईयर (Cricketer Of The Year) चुना गया है। इस रेस में भारत के विराट कोहली, रविन्द्र जडेजा और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के ही ट्रेविस हेड शामिल थे।
ये भी पढ़ेः ODI के ‘बॉस’ बने विराट, ICC वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का जीता अवॉर्ड
कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup) और आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने में कामयाब रही थी। कमिंस के लिए यह अवॉर्ड इसलिए भी यादगार है, क्योंकि उनकी अगुवाई में ही ऑस्ट्रेलिया ने सबसे बड़े विरोधी इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल एशेज को रिटेन करने में कामयाबी हासिल की थी।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस (Cummins) के लिए साल 2023 उपलब्धियों भरा रहा। उन्होंने 24 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 422 रन बनाने के साथ 59 विकेट भी अपने नाम किए थे। इसके अलावा उनके नाम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे विश्व कप का खिताब भी रहा। उन्होंने 11 टेस्ट में 254 रन बनाने के साथ 42 विकेट चटकाए थे। इसी तरह 13 वनडे में 168 रन बनाने के साथ 17 विकेट झटके थे।हालांकि, उन्होंने पिछले साल कोई भी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला।
कमिंस ICC का यह अवॉर्ड जीतने वाले 5वें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं। उनसे पहले पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग ने साल 2006 और 2007 में लगातार 2 बार यह पुरस्कार अपने नाम किया था।उसके बाद साल 2009 में मिचेल जॉनसन (Mitchell Johnson), साल 2013 में माइकल क्लार्क, 2014 में मिचेल जॉनसन और साल 2015 में स्टीव स्मिथ ने यह पुरस्कार अपने नाम किया था।
गौरतलब है कि आईसीसी (ICC) हर साल बेस्ट खिलाड़ियों को अवॉर्ड देती है। जिसमे विराट कोहली को वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। तो वहीं टी20 प्लयेर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड सुर्यकुमार यादव को मिला है।