यात्रीगण कृप्या ध्यान दें..कई ट्रेनें निरस्त, कई ट्रेनों के बदले रूट

दिल्ली NCR

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

Delhi News: स्वतंत्रता दिवस नजदीक है ऐसे में ट्रेन से यात्रा करने का कोई प्लान बना रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लें, क्योंकि चार ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है, वहीं कई ट्रेनों के रूट भी बदल दिए गए हैं। ये फैसला सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए लिया गया है।

pic-social media

रेलवे के मुताबिक गाजियाबाद – दिल्ली स्पेशल और दिल्ली – गाजियाबाद स्पेशल रद्द किया गया है। इसके अलावा खुर्जा – शकूरबस्ती स्पेशल एक्सप्रेस सहित बुलंदशहर – तिलक ब्रिज स्पेशल एक्सप्रेस को बरास्ता साहिबाबाद – तिलक ब्रिज परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।

इसी के साथ चार रेल गाड़ियां रुक रुक के चलेंगी। इनमें जम्मू तवी -टाटानगर मूरी एक्सप्रेस, लालगढ़ – डिब्रुगढ़ अवध एक्सप्रेस , सहारनपुर – दिल्ली स्पेशल यात्रा संपन्न होने तक गाजियाबाद – दिल्ली शाहदरा के बीच व दिल्ली – गाजियाबाद स्पेशल को मार्ग में रोककर चलाई जाएगी।

कुछ गाड़ियां ऐसी भी हैं जिन्हें पुननिर्धारित कर चलाना है, जो 15 अगस्त यानी मंगलवार के दिन प्रस्थान करने वाली दिल्ली जं – कोटद्वार सिद्धबली जन शताब्दी सुबह के 9 बजे व दिल्ली जं – अलीपुर द्वार सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस सुबह के 8.50 बजे प्रस्थान करेगी। सोमवार के दिन प्रस्थान करने वाली आजमगढ़ – दिल्ली ज० कैफियत एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय की जगह पर आजमगढ़ से 90 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी। और देहरादून – दिल्ली मसूरी एक्सप्रेस अपने निर्धारित टाइम की जगह पर देहरादून से 70 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी।

आंशिक रूप से की गईं ट्रेनें रद्द

15 अगस्त मंगलवार के दिन प्रस्थान करने वाली दिल्ली – शामली – सहारनपुर स्पेशल दिल्ली से सुबह 9:10 बजे प्रस्थान करेगी और साथ ही अपनी यात्रा शामली पर समाप्त करेगी। वापस आते समय सहारनपुर – दिल्ली स्पेशल अपनी यात्रा शामली से शुरू करेगी। दरअसल, ये ट्रेन शामली से लेकर सहारनपुर के लिए रद्द की गई है। दिल्ली – अलीगढ़ स्पेशल अपनी यात्रा गाजियाबाद शहर से शुरू करेगी। सहारनपुर – शामली – दिल्ली स्पेशल अपनी यात्रा दिल्ली के शाहदरा पर खत्म करेगी।

इसी तरह से दिल्ली – शामली स्पेशल अपनी यात्रा दिल्ली शाहदरा से शुरू करेगी। ये रेलगाड़ी दिल्ली शाहदरा और दिल्ली जंक्शन के बीच और अलीगढ़ – दिल्ली जंक्शन स्पेशल अपनी यात्रा गाजियाबाद पर खत्म करेगी।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi