Jyoti Shinde,Editor
Delhi Primary School Closed: दिल्ली में खतरनाक स्तर पर वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution) को देखते हुए दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने 9 नवंबर से 18 नवंबर तक स्कूलों (Delhi Primary School) को बंद करने का फैसला लिया है. हालांकि इस दौरान ऑनलाइन क्लासेज चलेंगी। हालांकि 10वीं और 12वीं के बच्चे स्कूल जा सकेंगे। दिल्ली सरकार ने दिसंबर-जनवरी में होने वाले विंटर ब्रेक को अभी घोषित कर दिया गया है।
दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा दिल्ली में वायु प्रदूषण का उच्च स्तर स्वास्थ्य के लिहाज से अपने उच्चतम स्तर तक पहुंच गया है. खासकर यह बच्चों के लिए बहुत ज्यादा नुकसानदेह साबित हो सकता है. यही वजह है कि दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूलों को 18 नवंबर 2023 तक बंद करने का निर्णय लिया है.