Noida एक्सप्रेसवे पर गाड़ी ले जाने से क्यों डर रहे हैं लोग?

दिल्ली NCR नोएडा

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर जाम की समस्या से लोगों को बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस अब सख्त रुख अपना ली है। इसी क्रम में नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे (Noida-Greno Expressway) पर ऑटो, ई-रिक्शा या दूसरे छोटे कमर्शल वाहन जो पहुंच रहे हैं उनका ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने अब सख्ती के साथ चालान करना शुरू कर दिया है। यह चालान 20 हजार रुपये का हो रहा है। सोमवार से शुरू हुए इस अभियान में अब तक 700 से ज्यादा वाहनों के चालान हो चुके हैं। इनमें उन कमर्शल वाहनों के चालान भी शामिल हैं जो दिल्ली (Delhi) में नो-एंट्री (No-Entry) खुलने के इंतजार में नोएडा में बॉर्डर पर लगा दिए जा रहे थे।

ये भी पढ़ेंः Noida: जाम से राहत दिलाने वाली अच्छी ख़बर आ गई

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: MBA की छात्रा की मौत पर सस्पेंस!
एक्सप्रेसवे पर गए ऑटो चालकों के मोबाइल पर 20-20 हजार रुपये के चालान के मेसेज देखने के बाद हड़कंप मच गया। बुधवार को नोएडा ऑटो रिक्शा चालक असोसिएशन ट्रैफिक पुलिस के ऑफिस पहुंचा। ज्ञापन के माध्यम से चालान वापस लिए जाने की मांग की साथ ही वापस न लेने पर हड़ताल की चेतावनी भी दी। इसके बाद एसीपी ट्रैफिक श्यामजीत सिंह के साथ असोसिएशन पदाधिकारियों ने बैठक भी की। बैठक में ऑटो रिक्शा असोसिएशन के अध्यक्ष लालबाबू, महासचिव सतीश त्यागी समेत अन्य पदाधिकारियों ने 20-20 हजार रुपये के चालान काटने का विरोध जताया व इसे निरस्त करने की मांग की।
महामाया फ्लाईओवर से लेकर चिल्ला बॉर्डर के बीच नहीं होगा चालान
लालबाबू ने कहा कि सेक्टर-14ए व चिल्ला बॉर्डर से महामाया, सेक्टर-37 और एमिटी तक जाने के लिए सिर्फ लिंक रोड ही है। यहां कोई सर्विस रोड नहीं हैं। ऐसे में ऑटो चालक यात्रियों को गंतव्य तक किस रोड से लेकर जाएंगे। इस मार्ग पर जाने पर ट्रैफिक पुलिस चलते ऑटो का फोटो खींच कर 20-20 हजार रुपये का चालान कर रही है। इस पर एसीपी ट्रैफिक ने कहा कि महामाया फ्लाईओवर से लेकर चिल्ला बॉर्डर के बीच ऑटो का चालान नहीं होगा। एक्सप्रेसवे पर चालान होगा।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi