Pakistan News: पाकिस्तान में अगले नेतृत्व का रास्ता साफ हो गया है। शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) देश के अगले पीएम होंगे और आसिफ अली जरदारी (Asif Ali Zardari) पाकिस्तान के अगले राष्ट्रपति। वहीं नवाज शरीफ की बेटी मरियम (Maryam) को पंजाब प्रांत का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। इस ऐलान से इमरान खान और बिलावल दोनों को बड़ा झटका लगा है। पढ़िए पूरी खबर…
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान को हो सकती है फांसी..पढ़िए रिपोर्ट
पाकिस्तानी चुनाव (Pakistani Elections) में सेना की भारी धांधली और आर्मी चीफ असीम मुनीर की चेतावनी के बाद जिन्ना के देश के अगले नेतृत्व की तस्वीर साफ होती दिख रही है। पीएम पद के दावेदार नवाज शरीफ ने अपने भाई शहबाज शरीफ को पीएम बनाने का ऐलान किया है। नवाज शरीफ की बेटी मरियम को देश के सबसे शक्तिशाली सूबे पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा।
वहीं पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (Pakistan People’s Party) के मुखिया आसिफ अली जरदारी पाकिस्तान के अगले राष्ट्रपति बन सकते हैं। इससे पहले जरदारी के बेटे बिलावल सरकार बनाने में आनाकानी कर रहे थे। और उनकी नजर पीएम पद की कुर्सी पर थी। वहीं सेना प्रमुख ने साफ कर दिया था कि शरीफ परिवार से ही पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री बनेगा।
शहबाज शरीफ को लेकर 6 दलों में सहमति बन गई
पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने नवाज शरीफ के सुर में सुर मिलाते हुए गठबंधन सरकार बनाने के लिए कहा था। कई दिनों तक चली गिनती के बाद पाकिस्तान में अब तस्वीर साफ हो गई है। शहबाज शरीफ को लेकर 6 दलों में सहमति बन गई है। इस गठबंधन में इमरान खान की पार्टी पीटीआई को शामिल नहीं किया गया है जो चुनाव में असली विजेता रही है। बीते मंगलवार को नवाज शरीफ की पार्टी शहबाज और मरियम को लेकर ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान में अब एक बार फिर से एक और पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट का रास्ता साफ हो गया है। इससे पहले शहबाज शरीफ पीडीएम 1 के अनुसार ही पीएम बने थे।
नवाज शरीफ को लेकर सेना प्रमुख को था डर
शहबाज शरीफ ने बार-बार इस बात पर जोर दिया है कि नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) को देश का अगला पीएम बनाया जाए। माना जा रहा है कि सेना प्रमुख के इशारे पर ही शहबाज को चुना गया है। इससे पहले असीम मुनीर के इशारे पर ही शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान (Pakistan) में सरकार चलाई थी। सेना नहीं चाहती है कि नवाज शरीफ पीएम बनें और उनके साथ टकराव पैदा हो। नवाज शरीफ अपने कड़े रुख के लिए जाने जाते हैं और पहले भी कई बार सेना प्रमुखों को चुनौती दे चुके हैं। वहीं अब नवाज शरीफ इस गठबंधन सरकार में पीछे से सपोर्ट करेंगे।
वहीं इस ऐलान के बाद इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी आगबबूला हो गई है जो आम चुनाव की असली विजेता रही है। उसने ट्वीट करके कहा कि जनमत को चोरी कर लिया गया है। अपने राजनीतिक विरोधियों को अक्सर मात देने वाले जरदारी ने इस ऐलान के बाद कहा कि हम इस गठबंधन से पाकिस्तान को मुश्किल वक्त से निकालेंगे। जरदारी सीनियर ने अपने बेटे बिलावल की उस मांग को भी बहुत चतुराई से खारिज कर दिया।
जिसमें उन्होंने इमरान खान की पार्टी को भी सरकार में शामिल करने की मांग की थी। वहीं शहबाज शरीफ ने संकेत दिया है कि आसिफ अली जरदारी (Asif Ali Zardari) पाकिस्तान के अगले राष्ट्रपति हो सकते हैं। इससे पहले बिलावल ने कहा था कि बाबाओं को अब राजनीति सन्यास लेना चाहिए। यही नहीं बिलावल ने खुद को प्रधानमंत्री पद के लिए पेश भी किया था। लेकिन अब वह खुद ही इस रेस से बाहर हो गए हैं।