NPS

NPS: NPS में सिर्फ 10 हजार रुपए महीना डालिए, फिर कमाल देखिए

TOP स्टोरी Trending बिजनेस
Spread the love

NPS: NPS में सिर्फ 10 हजार रुपए महीना डालिए, रिटायरमेंट पर मिलेगी अच्छी पेंशन

NPS News: रिटायरमेंट की प्लानिंग हर व्यक्ति के लिए बेहद जरूरी है, और नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) इसमें आपका सबसे भरोसेमंद साथी हो सकता है। अगर आप हर महीने सिर्फ 10,000 रुपये NPS में निवेश करते हैं, तो रिटायरमेंट (Retirement) के बाद आपको एक मोटी पेंशन के साथ वित्तीय सुरक्षा (Financial Security) मिल सकती है। आइए, समझते हैं कि इस निवेश से आपको कितना लाभ हो सकता है और कैसे यह आपके भविष्य को सुनहरा बना सकता है।

Pic Social Media

हर महीने सिर्फ 10 हजार का निवेश

मान लीजिए कि आपकी उम्र अभी 30 साल है और आप हर महीने NPS में 10,000 रुपये जमा करते हैं। इस हिसाब से सालाना निवेश 1.20 लाख रुपये और अगले 30 सालों में कुल निवेश 36 लाख रुपये होगा।

2.26 करोड़ रुपये का हो जाएगा कॉर्पस

एनपीएस (NPS) में कंपाउंडिंग के जरिए धन में जबरदस्त वृद्धि होती है। अगर सालाना 10 प्रतिशत रिटर्न की दर मानें तो 30 वर्षों में कुल कॉर्पस 2,26,04,879 रुपये तक पहुंच सकता है, जिसमें से 1,90,04,879 रुपये केवल ब्याज से हासिल होगा।

रिटायरमेंट पर होंगे 2 ऑप्शन

जब आप रिटायर (Retire) होंगे उस समय आपके पास 2 ऑप्शन होंगे। या तो आप अपने सारे पैसों को किसी एन्युटी प्लान (Annuity Plan) में लगाकर उससे पेंशन लेने लग जाओ। या फिर 60 प्रतिशत रकम निकाल लो और बचे हुए 40 प्रतिशत से एन्युटी प्लान बना लो। रिटायरमेंट पर एनपीएस (NPS) का कम से कम 40 प्रतिशत हिस्सा तो एन्युटी प्लान में लगाना ही होता है। हम मान रहे हैं कि आपके निवेश पर आपको औसतन 10 प्रतिशत का रिटर्न मिला है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Big News: 5 मई से इन स्मार्टफोन्स में नहीं चलेगा WhatsApp, जानिए क्यों?

जानिए 40 प्रतिशत रकम पर कितनी बनेगी पेंशन?

अगर आप अपने कुल कॉर्पस 2,26,04,879 रुपये का 40 प्रतिशत यानी 90,41,950 रुपये एन्युटी में डालते हैं तो आपकी पेंशन कुछ कम रहेगी। मान लेते हैं कि आपको इस पर करीब 7-8 प्रतिशत सालाना ब्याज मिल जाएगा। ऐसे में आपकी पेंशन बनेगी लगभग 6,32,936-7,23,356 रुपये सालाना यानी 52,745-60,280 रुपये मासिक।

100 प्रतिशत रकम पर कितनी बनेगी पेंशन?

अगर आप अपना सारा कॉर्पस पेंशन (Corpus Pension) के लिए लगा देते हैं तो आपको हर महीने बेहतर पेंशन मिलेगी। अगर आपको 2,26,04,879 रुपये के कुल कॉर्पस पर 7-8 प्रतिशत का ब्याज मिलता है तो आपकी सालाना पेंशन करीब 15,82,340-18,08,390 रुपये बनेगी। वहीं अगर महीने के हिसाब से देखें तो आपकी पेंशन करीब 1,31,860-1,50,700 रुपये तक बनेगी।

ये भी पढ़ेंः PAN Card: पैन कार्ड रखने वाले ये अच्छी खबर पढ़ लीजिए

जल्दी शुरू करें, ज्यादा कमाएं

यह एक सही स्थिति मानते हुए कैल्कुलेशन (Calculations) की गई है। यहां हम मान रहे हैं कि 30 साल तक व्यक्ति की अच्छी नौकरी लग चुकी होगी और उसने अपने रिटायरमेंट की प्लानिंग शुरू कर दी होगी। अगर आप अपने हिसाब से पेंशन (Pension) जानना चाहते हैं तो आप इसी आधार पर उम्र कम या ज्यादा करते हुए कैलकुलेशन कर सकते हैं। ध्यान रहे, आप जितनी जल्दी निवेश शुरू करेंगे, आपको रिटायरमेंट पर उतना ही ज्यादा फायदा होगा।