कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
ये उन लोगों के लिए अच्छी ख़बर है जो यूपी में रहते हैं और जिन्होंने ड्राइविंग लाइसेंस(Driving Licence) के लिए महीनों पहले Apply किया है। लेकिन अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस उनके घर तक नहीं पहुंचा।
ये भी पढ़ें: लखनऊ वाले फ्री में उठा रहे हैं AC का मजा..आप भी देखिए
क्या है वजह ?
दरअसल रूस-यूक्रेन की वजह से चिप को सप्लाई न होने के कारण यूपी के लोगों लाइसेंस में देरी हो रही थी। लेकिन अब ये समस्या दूर हो गई है। अब नया लाइसेंस सिर्फ 7 दिनों में घर आ जायेगा.
ये भी पढ़ें: Noida Metro में सफर करने वालों के लिए बड़ी ख़बर
परिवहन विभाग के अनुसार मई के महीने में 10 लाख डीएल जारी किए गए थे लेकिन चिप न होने के कारण लोगों के घरों तक नही पहुँच पाया था पर अब मई और जून के लाइसेंस की डिलेवरी जुलाई में पूरी कर ली जाएगी और इसके बाद अब वेटिंग लिस्ट भी खत्म हो गई जिससे नए लोगों को लाइसेंस के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।