Noida:HR मैनेजर ने की खुदकुशी..सुसाइड नोट में क्या लिखा

दिल्ली NCR नोएडा

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News:
नोएडा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां ऑक्सीजन गैस सिलेंडर का मास्क लगाकर एचआर मैनेजर ने खुदकिशी कर ली है। मामला सेक्टर-76 स्थित सिलिकॉन सिटी सोसाइटी (Silicon City Society) का है जहां एक्सपोर्ट कंपनी में एचआर मैनेजर ने खुदखुशी कर ली है। सेक्टर-113 कोतवाली मामले की जांच कर रही है। बंगाल (Bengal) के सुमित कोडिया सेक्टर-76 स्थित सिलिकान सिटी सोसाइटी में अकेले रहते थे। सुमित दिल्ली के ओखला की एक एक्सपोर्ट कंपनी में एचआर मैनेजर थे। शनिवार सुबह उनके घर जब घरेलू सहायिका (Maid) पहुंची तो वह फर्श पर मृत पड़े थे। घरेलू सहायिका ने इसकी सूचना गार्ड और पुलिस को दी।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली से गुरुग्राम सिर्फ 7 मिनट..यकीन ना हो तो ख़बर पढ़िए

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः सीमा-हैदर ने नोएडा में बनाया नया घर..जानिए यू-ट्यूब से कितनी कमाई?

चेहरे पर लगाकर पूरे प्रेशर से खोली ऑक्सीजन

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि सुमित ने आत्महत्या से पहले ऑक्सीजन के गैस सिलेंडर से मास्क लगाकर उसे अपने चेहरे पर लगा लिया। इसके बाद उसने अपने पूरे चेहरे को पॉलीथिन से कसकर पूरे प्रेशर से ऑक्सीजन खोल दी। ऑक्सीजन के तेज प्रेशर और चेहरा कवर होने के कारण कार्बन डाईऑक्साइड बाहर न निकलने से उनकी मौत हो गई।

सुसाइड नोट भी लिखा

मृतक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें उसने अपनी खुदकुशी के लिए किसी को दोषी नहीं बताया है। लिखा है कि वह अपनी जिंदगी से तंग आ चुका है। कई बातों को लेकर वह परेशान है। इसलिए किसी करीबी को परेशान न किया जाए। सभी शुभचिंतकों से माफी मांगी है।
सुमित पिछले काफी समय से तनाव में थे और उनकी तनाव की दवा भी चल रही थी। मृतक ने दो दिन पूर्व खुदकुशी की तैयारी की थी। उसने कहीं से ऑक्सीजन का बड़ा सिलेंडर लाकर घर पर रखा था। मृतक की पत्नी से उसका विवाद चल रहा है। पति-पत्नी दोनों अलग-अलग रहते हैं। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

कमरे में फंदा लगाकर छात्र ने की खुदकुशी

दूसरा मामला सेक्टर-126 स्थित रायपुर गांव का है जहां एक छात्र का शव फंदे से लटका मिला। दिल्ली के निखिल कुमार सिंह एक नामी विश्वविद्यालय में स्नातक में फाइनल ईयर का छात्र था। शुक्रवार की सुबह निखिल के पिता उसे गांव स्थित पीजी में छोड़कर गए थे। दोपहर बाद से निखिल कुमार सिंह के दोस्त उसे लगातार फोन कर रहे थे लेकिन वह फोन पिक नहीं कर रहा था।

किसी अनहोनी की आशंका के चलते निखिल के दोस्त पीजी में उसके कमरे पर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जब कमरे का दरवाजा खोला तो छात्र का शव फंदे से लटका मिला। पुलिस खुदकुशी के कारणों की जांच कर रही है।

मानसिक तनाव के चलते युवक ने की खुदकुशी

फेज-2 कोतवाली पुलिस का कहना है कि नया गांव में रहने वाले दीपक(19) ने मानसिक तनाव के चलते खुदकुशी की है। पुलिस के मुताबिक युवक किराये के मकान में रह रहा था। शुक्रवार रात को उसके साथी अपनी ड्यूटी पर चले गए। शनिवार को सुबह जब वह कमरे पर लौटे तो उन्हें कमरे में दीपक फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। पुलिस खुदकुशी के कारण का पता लग रही है। मृतक के स्वजन को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi