दिल्ली से गुरुग्राम सिर्फ 7 मिनट..यकीन ना हो तो ख़बर पढ़िए

Life Style TOP स्टोरी Trending दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा

सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Delhi To Gurugram E Air Taxi:
वो दिन दूर नहीं जब दिल्ली से गुरुग्राम जाने वाले लोगों को रोजाना घंटों ट्रैफिक (Traffic Hours) में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। इन दो शहरों के बीच में ई एयर टैक्सी (E Air Taxi) शुरू की जाने की प्लानिंग चल रही है। इस रूट पर गाड़ियों की बढ़ती संख्या कहीं न कहीं मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) पर भारी पड़ रही है। ट्रैफिक (Traffic) के चक्कर में कई बार लोग समय पर अपने दफ्तर पहुंचने में लेट हो जाते हैं। ऐसे में समय में बहुत जल्द एक ऐसी टैक्सी सर्विस को शुरू करने की कोशिश चल रही है जो न केवल जाम से निजात दिलाएगा बल्कि 10 मिनट से भी कम समय में आपको आपके मंजिल तक भी पहुंचा देगा। हालांकि इसका किराया कितना होगा इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः दिल्ली में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए विशेष अभियान शुरू

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः दिल्ली जाने वाले अगले 3 दिन सावधान! मास्क साथ रख लें

जानिए क्या होती है ई एयर टैक्सी?

आपको बता दें कि यह एक ऐसी ई टैक्सी (E Taxi) है जो हवा में उड़कर एक जगह से दूसरे जगह तक जाएगी। इसे चलाने में किसी भी तरह का पॉल्यूशन उत्पन्न नहीं होगा। क्योंकि यह टैक्सी पूरी तरह इलेक्ट्रिक (Electric) होगी और बैटरी (Battery) से चलेगी। 2026 में इसे पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। इस उड़ने वाली टैक्सी में एक साथ चार लोग यात्रा कर सकेंगे। इसकी अधिकतम रफ्तार 140 से 160 किलोमीटर प्रति घंटा के बीच हो सकती है।

टैक्सी निर्माता आर्चर एविएशन से हुई है डील

देश में ई एयर टैक्सी की शुरुआत इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज (InterGlobe Enterprises) नाम की एक कंपनी कर सकती है। इस कंपनी ने कैलिफोर्निया की एक लोकप्रिय इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी निर्माता आर्चर एविएशन के साथ एक डील साइन की है। जिसके तहत 200 इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक ऑफ लैंडिंग व्हीकल खरीदे जाएंगे। इनसे देश में एयर टैक्सी सर्विस को शुरू करने में मदद मिलेगी।

दिल्ली से उड़ेगी ई एयर टैक्सी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस सर्विस को दिल्ली और गुरुग्राम (Delhi and Gurugram) से बीच शुरू किया जाएगा। दिल्ली के कनॉट प्लेस से गुरुग्राम तक का सफर इस एयर टैक्सी की मदद से 60 से 90 मिनट के अंदर पूरा किया जा सकेगा। इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत पहली ई एयर टैक्सी सर्विस को 2026 में शुरू करने की योजना है। कंपनी का कहना है कि इन एयर टैक्सी को बैक टू बैक उड़ान भरने के लिए डिजाइन किया गया है। जिससे कम अंतराल में ज्यादा से ज्यादा उड़ानें भरी जा सके।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi