Noida: इंजनों में लगेगा ये अनोखा डिवाइस, चोरी के बाद भी नहीं चलेगी गाड़ी
Noida News: गाड़ी की चाबी तो आप संभाल सकते हैं, लेकिन चोरों की नजरें नहीं। हर दिन कहीं न कहीं किसी की गाड़ी चोरी हो जाती है, और पुलिस की फाइलों में खो जाती है उसकी तलाश। लेकिन अब इस चिंता को भूल जाइए, क्योंकि नोएडा के एक असिस्टेंट प्रोफेसर ने एक ऐसा अनोखा डिवाइस तैयार किया है, जो आपके वाहन को चोरों से बचाने में मदद करेगी।
ये भी पढ़ेंः Best Hill Stations: नोएडा के पास बजट वाले शानदार 5 हिल स्टेशन

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नोएडा के कंप्यूटर साइंस विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शिशुपाल सिंह (Dr. Shishupal Singh) ने ‘सिस्टम फॉर प्रिवेंटिंग थेफ्ट ऑफ व्हीकल’ नामक एक इनोवेटिव डिवाइस तैयार किया है, जो वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने में अहम भूमिका निभा सकता है। इस डिवाइस को गाड़ी में लगाकर न सिर्फ वाहन की चोरी रोकी जा सकती है, बल्कि उसके पुर्जों को काटकर बेचने की कोशिश भी बेकार हो जाएगी।
चिप लगी तो इंजन भी नहीं चलेगा
इस डिवाइस (Device) की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें इंजन, चेसिस और नंबर प्लेट पर 3 अलग-अलग वायरलेस चिप्स लगाई जाती हैं, जो मेन कंट्रोलर से जुड़ी होती हैं। यदि चोर इंजन को निकालकर किसी दूसरी गाड़ी में फिट करने की कोशिश करता है तो वह इंजन काम ही नहीं करेगा। कबाड़ में भी यह इंजन किसी काम का नहीं रहेगा क्योंकि उसकी पहचान तुरंत हो जाएगी।
पुलिस को मिलेगी बड़ी मदद
इस तकनीक से पुलिस भी गाड़ियों (Vehicles) की चोरी की पहचान बहुत आसानी से कर पाएगी। डिवाइस में लगी चिप को फास्ट टैग रीडर (Fast Tag Reader) की तरह स्कैन किया जा सकेगा और यह तुरंत बता देगा कि गाड़ी या उसका कोई पार्ट चोरी का है या नहीं। इससे न सिर्फ चोरी रोकी जा सकेगी, बल्कि चोरी हुए वाहन को ट्रैक करना और चोर तक पहुंचना भी आसान हो जाएगा।
भारत सरकार से मिला पेटेंट, कीमत जल्द तय होगी
इस डिवाइस को भारत सरकार (Government of India) के पेटेंट कार्यालय से मंजूरी मिल चुकी है और इसके लिए भुगतान प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। डॉ. शिशुपाल (Dr. Shishupal) के मुताबिक, इस डिवाइस को बनाने में एक साल का समय लगा और फिलहाल इसकी कीमत तय नहीं की गई है, लेकिन कई ऑटोमोबाइल कंपनियों से इस संबंध में बातचीत चल रही है।
ये भी पढ़ेंः Google Chrome: गूगल क्रोम इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए सरकार ने जारी की चेतावनी
किन गाड़ियों की होती है सबसे ज्यादा चोरी?
एनसीआरबी (NCRB) के आंकड़ों के मुताबिक, देश में सबसे अधिक वाहन चोरी दिल्ली में होती हैं। एक निजी सर्वे के मुताबिक, एनसीआर क्षेत्र में सबसे ज्यादा चोरी होने वाली गाड़ियों में मारुति वैगन आर, स्विफ्ट, हुंडई क्रेटा, सैंट्रो, होंडा सिटी, आई10, हीरो स्प्लेंडर, होंडा एक्टिवा, बजाज पल्सर, टीवीएस अपाचे और रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 शामिल हैं।

