Noida News: नोएडा के ट्रिप्पी टकीला, गार्डन गैलेरिया मॉल में दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले प्रयागराज (इलाहाबाद) के लोगों का एक अनोखा मिलन समारोह आयोजित किया गया।
ये भी पढ़ें: Greater Noida Plot Scheme: ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की प्लॉट स्कीम, पूरी डिटेल पढ़िये

इस कार्यक्रम की मेज़बानी निशांत भार्गव, संस्थापक Allahabadi’s in Delhi NCR समूह, तथा सौरभ अवस्थाना और अमिताभ, संस्थापक AGC Delhi Chapterव्हाट्सऐप समूह ने की।
इस विशेष आयोजन में लगभग 70 से अधिक इलाहाबाद मूल के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में आत्म-परिचय, सोलो परफॉर्मेंस, गायन और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुतियाँ दी गईं। खास तौर पर नीति शुक्ला की वॉइस ओवर प्रस्तुति ने सबका दिल जीत लिया।
ये भी पढ़ें: Traffic Alert: नोएडा-ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले ये ट्रैफिक एडवाइज़री पढ़ लीजिए
इस अवसर पर मौजूद प्रमुख लोगों में डॉ. आलोक मिश्रा, पंकज चतुर्वेदी, उज्ज्वल कुमार, अजय कुमार शर्मा, अंकित अरोड़ा, शशि मिश्रा, अरविंद भाटी, गौरव सिंह, सौरभ सिंह, कमल चोपड़ा, नीति शुक्ला, प्रीति, सीमा सिंह, निधि समेत कई गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे। कार्यक्रम का समापन हंसी-खुशी और भविष्य में ऐसे और मिलन समारोह आयोजित करने के वादे के साथ हुआ, ताकि दिल्ली-एनसीआर में भी इलाहाबाद की आत्मा और अपनापन जीवित रहे।

