Noida Traffic: अगले डेढ़ महीने के लिए बंद रहेगा ये रोड..जाम से बचने के लिए फॉलो करें ये रूट

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

Noida Traffic Update: नोएडा में यातायात सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए जगह-जगह पर मरम्मत कार्य (Repair Work) किया जाता है। नोएडा के सेक्टर 18 से सेक्टर 61 को जोड़ने वाला एलिवेटेड रोड (Elevated Road) की मरम्मत होनी है। इससे कुछ दिन लोगों (People) को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। नोएडा के सेक्टर 18 से सेक्टर 61 को जोड़ने वाला एलिवेटेड रोड मरम्मत के कारण आने-जाने वाले एक रास्ते (Paths) को अगले डेढ़ महीने तक बंद किया गया है। जाम से बचने के लिए फॉलो करें ये रूट…
ये भी पढ़ेः Greater Noida के लोगों के लिए अच्छी और बड़ी ख़बर आ गई

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

आपको बता दें कि ये काम 2 चरण में होना है। पहले चरण में सेक्टर 18 से एनटीपीसी तक रि-सरफेसिंग का कार्य किया जाना है। जिसके चलते सेक्टर 18 से सेक्टर 61 की ओर जाने वाले एलिवेटेड रोड (Elevated Road) पर सेक्टर 18 से एनटीपीसी तक यातायात का आवागमन बंद रहेगा। एनटीपीसी से सेक्टर 60 तक यातायात का आवागमन पहले की तरह चलता रहेगा।

अगले 45 दिन के लिए पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन किया

सेक्टर 18 से रि-सरफेसिंग (Re-Surfacing) का काम शुरू होने के कारण एलिवेटेड रोड के ट्रैफिक को नोएडा ट्रैफिक पुलिस (Noida Traffic Police) ने अगले लगभग 45 दिनों के लिए डायवर्ट किया है। इससे एलिवेटेड मार्ग रोड से नीचे सेक्टर 31, 25 चौक और सेक्टर 18 अंडरपास में यातायात का दबाव देखने को मिल रहा है, इसी वजह से अगले 45 दिन के लिए पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन किया है।

ये भी पढ़ेः Greater Noida West: 36 हजार में कंपनी ने लॉन्च की स्कूटी..बंपर रिस्पॉन्स

Pic Social Media

जाम से बचने के लिए फॉलो करें ये रूट

  • सेक्टर 18 से एलिवेटिड मार्ग का प्रयोग कर सेक्टर 60 की ओर जाने वाले वाहन एलिवेटेड रोड के नीचे से निठारी, सेक्टर 31,25 चौक, एनटीपीसी चौक, गिझौड चौक होकर अपने मंज़िल की ओर जा सकेंगे।
  • अट्टापीर/रायरेजीडेन्सी चौक से एलिवेटेड होकर जाने वाला यातायात डीएम चौक, जलवायु विहार, मोदी मॉल, एडोब चौक से सेक्टर 54 चौकी तिराहा होकर आगे जा सकेंगे।
  • डीएनडी से रजनीगंधा अंडरपास होकर सेक्टर 04/19 से यू-टर्न कर रायरेजीडेन्सी चौक से एलिवेटेड होकर जाने वाला यातायात स्टेडियम चौक, सेक्टर 12,22,56 तिराहा, सेक्टर 57 चौक होकर जा सकते हैं।
  • फिल्मसिटी से सेक्टर 18/एलिवेटेड मार्ग का प्रयोग कर जाने वाले वाहन, महामाया फ्लाईओवर से पूर्व लेफ्ट टर्न कर सेक्टर 37, सिटी सेन्टर, होशियारपुर होकर आगे जा सकते हैं।
  • ग्रेटर नोएडा से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से एलिवेटेड मार्ग का प्रयोग कर जाने वाले वाहन महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 37, सिटी सेन्टर, होशियारपुर होकर अपने रास्ते जा सकते हैं।
  • कालिन्दी बॉर्डर दिल्ली से सेक्टर 18/एलिवेटेड मार्ग का प्रयोग कर जाने वाले वाहन महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 37, सिटी सेन्टर, होशियारपुर होकर अपनी मंजिल पर जा सकते हैं।
  • स्टेडियम चौक, मोदी मॉल/स्पाईस मॉल से डिग्री कॉलेज/शशिचौक की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर 31.25 चौक से लेफ्ट टर्न कर सर्विस रोड होकर एनटीपी/इस्कॉन मंदिर के सामने से यू-टर्न कर अपने रास्ते जा सकते हैं। सेक्टर 60 से सेक्टर 18 तक एलिवेटेड मार्ग पर यातायात सुचारू रूप से चलता रहेगा।

नोटः यातायात डायवर्जन (Traffic Diversion) के दौरान इमरजेंसी वाहनों को सकुशल पास कराया जाएगा। वहीं किसी तरह की मदद के लिए ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर मदद ले सकते हैं।