Noida News: नोएडा से गाजियाबाद जाने वालों के लिए बड़ी और जरूरी खबर है। आपको बता दें कि गाजियाबाद (Ghaziabad) में शिवरात्रि को लेकर शहर में शुक्रवार को कई जगहों पर हल्के और भारी वाहन डायवर्ट रहेंगे। इन दोनों दिन लालकुआं, मोहननगर (Mohan Nagar) या हापुड़ चुंगी की ओर से भारी वाहन हापुड़ तिराहा की तरफ नहीं आ पाएंगे। अपर पुलिस उपायुक्त यातायात ने जानकारी दी कि वाहनों का रूट डायवर्जन (Route Diversion) शुक्रवार को जलाभिषेक की समाप्ति तक जारी रहेगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः ग़ाज़ियाबाद के साहिबाबाद से मोदीनगर..Namo Bharat के स्टेशन और किराया देख लीजिए
शिवरात्रि पर हापुड़ तिराहा के पास दूधेश्वरनाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ जलाभिषेक करते हैं। इसी क्रम में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए सात मार्च सुबह से आठ मार्च को जलाभिषेक समाप्ति तक वाहनों का रूट डायवर्ट रहेगा। गोशाला फाटक से दूधेश्वरनाथ मंदिर की ओर वाहनों का प्रतिबंधित हो जाएगा। असुविधा होने पर 0120-2986100, 9643322904, 9690118728 लोग संपर्कर कर सकते हैं।
8 मार्च तक इन मार्गों से करें यात्रा
लालकुआं से मोहननगर जाने वाले भारी वाहन हापुड़ तिराहा नहीं आ पाएंगे। ये वाहन साजन मोड़ से विवेकानन्द नगर फ्लाईओवर से हापुड चुंगी से मेरठ तिराहा या राजनगर एक्सटेंशन होकर निकलेंगे।
मोहननगर से लालकुआं जाने वाले भारी वाहनों का आवागमन हापुड़ तिराहे की तरफ आवागमन पूरी तरीके से बंद रहेगा। वाहन राजनगर एक्सटेंशन या मेरठ तिराहा से होकर निकल सकेंगे।
हापुड़ चुंगी से पुराना बस अड्डा या हापुड़ तिराहा की तरफ वाहनों का प्रतिबंधित रहेगा।
हापुड़ तिराहा से घंटाघर की तरफ आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। छोटे वाहन हापुड़ तिराहा से चौधरी मोड़ होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
मेरठ तिराहा से लालकुआं और लालकुआं से मेरठ तिराहा जाने वाले छोटे वाहन ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर के जरिए सीधे अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
गौशाला से जस्सीपुरा रोड रहेगी बंद
दूधेश्वर नाथ मंदिर की तरफ जाने वाले वाहनों को लेकर रूट डायवर्ट कर दिया जाएगा। गौशाला फाटक से केवल महिला अस्पताल तक ही दुपहिया वाहन जा सकेंगे। अस्पताल के आगे से मंदिर की तरफ रास्ता बंद रहेगा। जस्सीपुरा से मंदिर की ओर वाहन पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। घंटाघर के रामलीला मैदान, शंभू दयाल और डिग्री कॉलेज में पार्किंग रहेगी।