Noida:ज़ेवर एयरपोर्ट के पास ज़मीन ख़रीदने की सोचने वाले..पहले ये ख़बर पढ़ लीजिए

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Noida News: अगर आप भी जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के पास जमीन लेना चाहते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। बता दें कि नोएडा में भूमाफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कब्जा की गई जमीन खाली करवाया जा रहा है। इसी क्रम में नोएडा के ज़ेवर एयरपोर्ट के पास दयालपुर गांव में यमुना एक्सप्रेस वे अथॉरिटी (Yamuna Expressway Authority) ने भूमाफियाओं से 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा कीमत की जमीन को खाली करवाया है।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः इस सोसायटी में भ्रष्टाचार..AOA समेत 3 पर गिरी ग़ाज़

Pic Social Media

यमुना एक्सप्रेस वे अथॉरिटी (Yamuna Expressway Authority) के सीईओ अरुण वीर सिंह को जानकारी मिली थी कि जेवर एयरपोर्ट से 9 मीटर की दूरी पर भू माफ़ियाओं ने 100 करोड़ रुपये से अधिक की जमीन पर क़ब्ज़ा और अवैध निर्माण शुरू कर दिया है। इसके बाद यमुना अथॉरिटी के CEO अरुण वीर सिंह ने अथॉरिटी के OSD शैलेंद्र सिंह और ज़ेवर की SDM अभय सिंह को निर्देश दिया कि इस अवैध अतिक्रमण को भूमाफियाओं से ख़ाली कराया जाए।

सीईओ के आदेश पर कार्रवाई करते हुए यमुना अथॉरिटी के OSD शैलेंद्र सिंह पुलिस दल बल के साथ मौक़े पर पहुंचे और बुलडोज़र की मदद से अवैध निर्माण को ढहा कर हटा दिया। इस दौरान कई अवैध निर्माण को प्रशासन ने गिरा दिया।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: ACE सिटी सोसायटी में हड़कंप क्यों मचा है?