Noida में कई ऐसे उद्यमी रहते हैं, जिनकी दौलत सुनकर किसी के भी होश उड़ सकते हैं।
Noida News: नोएडा सिर्फ आईटी और रियल एस्टेट हब के लिए ही नहीं, बल्कि भारत के कुछ सबसे अमीर और सफल उद्यमियों का गढ़ भी बन चुका है। इनमें से 10 ऐसे करोड़पति उद्यमी (Millionaire Entrepreneurs) हैं, जिनकी संपत्ति सुनकर आप दंग रह जाएंगे। इनमें हितेश ओबेरॉय, दिनेश चंद्र अग्रवाल, यशिश दहिया जैसे बड़े नाम शामिल हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में…
हितेश ओबेरॉय

इंफो एज के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हितेश ओबेरॉय नोएडा के सबसे धनी उद्यमियों में से एक हैं। उनकी कुल संपत्ति लगभग 7600 करोड़ रुपये है। इंफो एज, जो नौकरी डॉट कॉम जैसे प्लेटफॉर्म्स की पैरेंट कंपनी है, ओबेरॉय की अगुवाई में जबरदस्त तरक्की की है।
दिनेश चंद्र अग्रवाल

IndiaMART के संस्थापक और सीईओ दिनेश चंद्र अग्रवाल की संपत्ति करीब 5400 करोड़ रुपये है। उनके नेतृत्व में IndiaMART देश का अग्रणी B2B मार्केटप्लेस बन गया है, जो छोटे और मध्यम व्यवसायों को डिजिटल प्लेटफॉर्म प्रदान करता है।
यशिश दहिया

पॉलिसी बाजार के सह-संस्थापक और सीईओ यशिश दहिया की कुल संपत्ति लगभग 4100 करोड़ रुपये है। उनकी कंपनी ने इंश्योरेंस सेक्टर में ऑनलाइन तुलना और खरीदारी को आसान बनाकर क्रांति ला दी है।
बृजेश अग्रवाल

इंडियामार्ट के सह-संस्थापक और निदेशक बृजेश अग्रवाल की संपत्ति करीब 3700 करोड़ रुपये है। उन्होंने दिनेश चंद्र अग्रवाल के साथ मिलकर IndiaMART को एक मजबूत ब्रांड बनाया, जो आज लाखों व्यवसायों का सहारा है।
रोहित मांगलिक

EduGorilla के संस्थापक और सीईओ रोहित मांगलिक की संपत्ति लगभग 3200 करोड़ रुपये है। उनकी कंपनी एजुकेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में तेजी से उभर रही है, जो स्टूडेंट्स को ऑनलाइन लर्निंग और टेस्ट प्रिपरेशन की सुविधा देती है।
अंकित गुप्ता

MyOperator के सह-संस्थापक और सीईओ अंकित गुप्ता की संपत्ति करीब 2800 करोड़ रुपये है। उनकी कंपनी क्लाउड-बेस्ड कॉल मैनेजमेंट और बिजनेस कम्युनिकेशन सॉल्यूशंस प्रदान करती है, जो व्यवसायों के लिए गेम-चेंजर साबित हुई है।
रितेश मलिक

इनवो8 के संस्थापक रितेश मलिक, जो एक को-वर्किंग स्पेस प्रोवाइडर है, की संपत्ति लगभग 2500 करोड़ रुपये है। उनकी कंपनी स्टार्टअप्स और प्रोफेशनल्स के लिए आधुनिक वर्कस्पेस उपलब्ध कराती है।
ये भी पढ़ेंः Boarding Pass: अब Whatsapp पर आएगा बोर्डिंग पास, इस एयरलाइंस ने शुरू की सर्विस
सौरभ कुमार

ग्रोफर्स (अब ब्लिंकिट) के सह-संस्थापक सौरभ कुमार की संपत्ति करीब 2300 करोड़ रुपये है। उनकी कंपनी ने क्विक कॉमर्स के क्षेत्र में भारत में नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
अंकुर वारिकू

Nearbuy के सह-संस्थापक अंकुर वारिकू की संपत्ति लगभग 2000 करोड़ रुपये है। उनकी कंपनी ने लोकल बिजनेस और कंज्यूमर्स को जोड़ने में अहम भूमिका निभाई है।
ये भी पढ़ेंः Free Airport Lounge: फ्री में एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, इन कार्ड्स में कोई एक जरूर रखें
संदीप अग्रवाल

शॉपक्लूज और ऑनलाइन ऑटोमोबाइल मार्केटप्लेस ड्रूम के संस्थापक संदीप अग्रवाल की संपत्ति करीब 1800 करोड़ रुपये है। उन्होंने ई-कॉमर्स और ऑटोमोबाइल सेक्टर में अपनी छाप छोड़ी है।

