Noida

Noida: नोएडा की इन 2 शातिर महिलाओं ने 24 लोगों को ऐसे बनाया शिकार

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida की इन 2 महिलाओं ने 24 लोगों को बनाया शिकार….पढ़िए पूरी खबर

Noida News: नोएडा के लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। नोएडा (Noida) की 2 महिलाओं के कारनामें सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। आपको बता दें कि हनीट्रैप (Honeytrap) में फंसाने वाले गिरोह का नोएडा की फेस-2 पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस हनीट्रैप गिरोह ने दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) और ब्लैकमेलिंग (Blackmailing) के जरिए से बहुत से लोगों को अपने जाल में फंसाया था। पुलिस ने गिरोह के 3 पुरुष और 2 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ेंः Digital Arrest: बुजुर्ग से लूटे 18 करोड़..इस तरह के फ़ोन से बचके!

Pic Social Media

लोगों के साथ ऐसे करते थे ठगी

आपको बता दें कि इस टीम ने Google पर Real Meet Girl Delhi वेबसाइट के जरिए से लोगों को अपने जाल में फंसाते थे। आरोपी अपने शिकार को ऑनलाइन ट्रैप करने के बाद उन्हें यौन संबंधों के झूठे आरोपों में फंसाकर ब्लैकमेल किया करते थे। पीड़ित व्यक्ति को डराकर और सामाजिक अपमान के डर से बड़ी धनराशि देने के लिए मजबूर किया करते थे।

25-30 लाख रुपये की ठगी

पुलिस की टीम ने लगातार प्रयासों के बाद अभियुक्तों को कृष्णा होटल और बायोडावरसिटी पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया। इनके पास से जप्त की गई संपत्ति में 70,000 रुपये नकद, 5 मोबाइल फोन और एक क्रेटा कार है। गिरोह के मुख्य आरोपियों में लालू यादव, अंकित, ललित, अंजली बैंसला और सोनिया शामिल हैं। इस दोनों महिलाओं की सहायता से गिरोह मिलकर पहले आदमियों से बातचीत करते थे। फिर मिलने को बुलाकर उन्हीं लोगों को ब्लैकमेल किया करते थे। पुलिस के मुताबिक, इस गिरोह ने करीब दो दर्जन लोगों को अपना शिकार बनाया और कुल 25-30 लाख रुपये की ठगी की है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: अब जाम को गुड बाय करने का आ गया टाइम

पुलिस को मिली बड़ी सफलता

फेस-2 पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है। यह कार्रवाई साइबर अपराध और ऑनलाइन धोखाधड़ी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करके अपराधियों को पकड़कर समाज में सुरक्षा का बड़ा संदेश देने का काम किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे अपराधों पर लगातार नजर रखी जाएगी और अपराधियों को कड़ी सजा दी जाएगी।