Noida

Noida: नोएडा से दर्दनाक ख़बर, खाना खाने के बाद छात्र की तबीयत बिगड़ने से मौत

Trending नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा से एक दर्दनाक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है।

Noida News: नोएडा से एक दर्दनाक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बता दें कि सेक्टर-31 स्थित प्रेसीडियम स्कूल में शिक्षक दिवस (Teacher’s Day) के कार्यक्रम के दौरान छठी क्लास की छात्रा (Student) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। छात्रा के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस (Police) मामले की जांच में जुटी है और मृतका का पोस्टमार्टम कराया गया है। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

शिक्षक दिवस के दौरान हादसा

मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेक्टर-52 निवासी तनिष्का शर्मा (Tanishka Sharma) शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्कूल पहुंची थी। सुबह 11:30 बजे स्कूल से परिजनों को फोन आया कि तनिष्का बेहोश हो गई है और उसे कैलाश अस्पताल ले जाया गया है। परिजन 10 मिनट के भीतर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने कहा कि तनिष्का की पल्स पहले से ही रुकी हुई थी। इलाज के बावजूद उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों का कहना है कि तनिष्का पूरी तरह स्वस्थ थी और अपने शिक्षकों के लिए घर से गिफ्ट्स लेकर गई थी।

स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि हादसे के समय कर्मचारी कार्यक्रम में व्यस्त थे और छात्रों की देखभाल में कमी बरती गई। समय पर चिकित्सा सुविधा न मिलने के कारण तनिष्का को बचाया नहीं जा सका।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: बच्चों को शिकार बना रहा है स्क्रब टाइफ़स, कैसे बच्चों को बचाएं?

अलग-अलग बयानों से बढ़ा संदेह

परिजनों के मुताबिक, स्कूल के शिक्षकों और बच्चों ने हादसे के बारे में अलग-अलग बयान दिए हैं। कुछ शिक्षकों का कहना है कि तनिष्का कैंटीन में खाना खाते समय बेहोश हुई, जबकि अन्य का दावा है कि वह मंच पर जाते समय सीढ़ियों पर गिरकर बेहोश हुई। कुछ बच्चों ने कहा कि तनिष्का लुकाछिपी खेलते समय दूसरी मंजिल पर छुपने गई थी, जहां से उसकी चिल्लाने की आवाज आई। परिजनों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन सही जानकारी नहीं दे रहा, जिससे उनकी शंका बढ़ रही है।

सीसीटीवी की कमी ने बढ़ाई मुश्किल

हादसे वाली जगह पर सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) न होने से घटना के सही कारण का पता लगाना मुश्किल हो रहा है। परिजनों ने सेक्टर-20 थाने में लिखित शिकायत दर्ज कर तनिष्का की मौत की गहन जांच की मांग की है। उनके चाचा वैभव शर्मा ने कहा, ‘हमें हमारी बच्ची की मौत का सही कारण जानना है। स्कूल की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’

पोस्टमार्टम में कारण स्पष्ट नहीं

पुलिस ने तनिष्का के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल से कराया, लेकिन मौत का सटीक कारण स्पष्ट नहीं हो सका। इसके चलते विसरा सुरक्षित कर जांच के लिए भेजा गया है। एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि परिजनों की शिकायत पर जांच की जा रही है। वहीं, एडीसीपी सुमित शुक्ला ने कहा कि अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है, लेकिन पुलिस अपने स्तर पर मामले की पड़ताल कर रही है।

ये भी पढ़ेंः Skillzup: बच्चों की ‘कमाई’ वाला एप, जितने लाइक्स, उतना पैसा

स्कूल प्रबंधन का दावा

स्कूल प्रिंसिपल मानवता शारदा ने दावा किया कि तनिष्का का गला बंद होने के कारण उसकी तबीयत बिगड़ी और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वह बच नहीं सकी। लेकिन, परिजन इस जवाब से संतुष्ट नहीं हैं और इसे स्कूल की लापरवाही का बहाना मान रहे हैं। उनका कहना है कि अगर समय पर उचित कदम उठाए जाते, तो शायद तनिष्का को बचाया जा सकता था।