Noida News: होली पर हुड़दंग कर रील बनाने के लिए स्कूटी पर स्टंटबाजी करने वाले लोगों पर अब पुलिस अपनी शिकंजा कसने लगी है। आपको बता दें कि होली (Holi) खेलने के नाम पर अश्लीलता फैलाने वाला जो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है, उसको लेकर नोएडा पुलिस (Noida Police) अब सख्त हो गई है। पुलिस ने इस वीडियो में दिखाई दे रहे तीनों लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और गिरफ्तारी के लिए तीनों की खोज कर रही है।
ये भी पढ़ेंः Holi के बाद धड़ाधड़ कट रहे हैं चालान..वजह जान लीजिए
आपको बता दें कि नोएडा में होली के दिन एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जसमें दो लड़कियां चलती स्कूटी पर स्टंटबाजी कर रही हैं। एक स्कूटी पर तीन लोग सवार हैं। युवक स्कूटी को चला रहा है जबकि पीछे बैठी लड़कियां एक-दूसरे को रंग लगा रही हैं और फूहड़ एक्ट कर रही हैं। खास बात यह है कि तीनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं लगाया है। आसपास खड़े लोग उन्हें घूर रहे हैं।
वीडियो के वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर स्कूटी का 33 हजार रुपये का चालान कर दिया था। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो (Viral Video) के मुताबिक नोएडा पुलिस ने अश्लीलता फैलाने को लेकर तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और गिरफ्तारी के लिए उनकी तलाश कर रही है। यह वीडियो थाना सेक्टर 113 इलाके के सेक्टर 78 का बताया जा रहा है।
जानिए क्या कहा DCP ने
इस मामले को लेकर डीसीपी विद्या सागर मिश्रा (DCP Vidya Sagar Mishra) ने जानकारी देते हुए बताया कि वीडियो वायरल हो रहा है। इस मामले में ट्रैफिक पुलिस ने उनका नियम के मुताबिक चालान काटा था, वहीं वीडियो में वो लोग जो कर रहे हैं, वो आईपीसी के अनुसार दंडनीय है। इसको लेकर थाना सेक्टर 113 में उचित धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ेंः Greater नोएडा से सीधे मेट्रो से IGI एयरपोर्ट..अच्छी ख़बर पढ़ लीजिये
नोएडा का एक और वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो भी उत्तर प्रदेश के नोएडा का बताया जा रहा है। इसमें एक युवक स्कूटी चलाता नजर आ रहा है। वहीं, उसके पीछे वाली सीट पर एक लड़की खड़ी होकर रील बना रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की कैसे चलती स्कूटी पर होली खेल रही है। वीडियो में लड़की स्कूटी चला रहे शख्स को चेहरे पर रंग लगा रही है, लेकिन अगले ही पल रील के चक्कर में लड़की गाड़ी से नीचे गिर जाती है।