Noida: खुर्जा के लोगों को जल्द मिलेगी 24 घंटे बिजली..सांसद डॉ. महेश शर्मा ने दी बड़ी ख़ुशख़बरी

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Dr. Mahesh Sharma: गौतमबुद्ध नगर के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा(Dr Mahesh Sharma) ने खुर्जा के लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है। आपको बता दें कि गौतमबुद्धनगर (Gautam Buddha Nagar) के सांसद डा. महेश शर्मा ने कहा है कि पीएम मोदी के अथक प्रयासों से खुर्जा में निर्माणाधीन पॉवर प्लांट (Power Plant) का काम पूरा होने पर खुर्जा क्षेत्र में 24 घंटे बिजली सप्लाई होगी। इससे यहां के उद्यमियों, व्यापारियों व ग्रामीणों को बड़ा फायदा होगा।
ये भी पढ़ेंः  लोकसभा चुनाव के लिए नोएडा BJP दफ्तर का उद्घाटन..डॉ. महेश शर्मा बोले..अबकी बार 400 पार

गौतमबुद्धनगर के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने अपने संसदीय क्षेत्र के खुर्जा विधानसभा (Khurja Assembly) में आयोजित गाँव चलो अभियान और ग्राम परिक्रमा यात्रा के दौरान टीचर्स कालोनी, सर्राफा बाजार, बाल्मीकि चौक, दाताराम चौक, सिटी स्टेशन, माता घाट बगीची, अम्बेडकर चौक, दादू फैक्ट्री, धरपा, पीली कोठी, गोइन्का, पंचवटी जंक्शन रोड खुर्जा पहुंचकर वहां लोगों से मुलाकात कर आम लोगों की समस्याओं को सुना।

इस मौके पर डॉक्टर महेश शर्मा ने कहा कि इस क्षेत्र का विकास डबल इंजन की सरकार से ही तेजी से हो पा रहा है। खुर्जा में नगर पंचायत बनने से खुर्जा का चहुमुखी विकास हो रहा है। जिसमें नाली खंडजा, नलकूप, सी.सी. रोड, पानी की पाईप लाईन एवं फूटपाथ के काम कराये गये और इस क्षेत्र की बिजली की सप्लाई के लिए एक बहुत बड़ा कार्य टी.एच.डी.सी. द्वारा पावर प्लान्ट है जिसका काम लगभग लगभग पूरा ही होने वाला है। इसका सबसे बड़ा फायदा खुर्जा क्षेत्र के उद्योग, व्यापारी, ग्रामीण एवं नगरवासियों को होगा और उन्हें बिजली 24 घंटे मिल सकेगी।

कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रतिनिधि खुर्जा सत्य प्रकाश सिंह, विधायक खुर्जा, श्रीमती मीनाक्षी सिंह, नगर पालिका चेयरमैन भगवान दास सिंघल, पूर्व विधायक बिजेन्द्र सिंह खटीक, उघम सिंह, हरजीत सिंह टीटू, अभिषेक गोस्वामी, राहुल सिंह, विजय सोलंकी, डा. राजकुमार, शशांक अग्रवाल, विशेष शर्मा, जय प्रकाश अग्रवाल, वीरपाल प्रधान,सभासद राकेष वाल्मीकि, कुलदीप प्रधान, पिन्टू चैधरी, अजय शर्मा, रिसभ पंडित, प्रेम प्रकाष अरोडा, नवनीत बंसल, सतीश बाल्मिकी, शेखर वर्मा, , जीतपाल सिंह, सोनू पंडित, सुमित अग्रवाल, राम सोलंकी, प्रदीप सोलंकी, राहुल प्रधान, नीरज सैनी आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।