Noida News: लाखों रुपए देकर अपने-अपने बच्चों के लिए सुनहरे भविष्य का सपना देखने वाले अभिभावकों का धैर्य अब जवाब दे रहा है। अपने बच्चों के सुनहरे भविष्य की आस में FIITJEE में एडमिशन करवाने वाले सैकड़ों अभिभावकों ने आज FIITJEE एवं इसके संस्थापक डीके गोयल के खिलाफ नोएडा के सेक्टर-62 स्थित FIITJEE सेंटर के सामने प्रदर्शन किया।
ये भी पढेंः Noida-ग्रेटर नोएडा में रहना होगा महंगा..वजह भी जान लीजिए

प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों का कहना है कि जनवरी में FIITJEE के अचानक ही FIITJEE के बंद होने के बाद से इन अभिभावकों ने न्याय के लिए हर दरवाजे पर दस्तक दी है। लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी कोई राहत न मिलता देख अभिभावकों का धैर्य अब जाता दिख रहा है। विरोध प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों में एक सतसंग कुमार के मुताबिक करीब तीन माह पहले अचानक ही एक के बाद एक FIITJEE के कई सेंटर बंद हो गए जिसमें हमारे बच्चे का नोएडा सेक्टर-62 वाला सेंटर भी बंद हो गया। सतसंग कुमार के मुताबिक अभिभावकों ने FIITJEE के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में FIR भी दर्ज करवाया था जो अब क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर हो गया है।
प्रदर्शन कर रहे दूसरे अभिभावकों का कहना है कि FIITJEE ने अपने नाम पर फ्रेंचाइजी देकर फिर से अभिभावकों से ठगी की योजना बनाई है। FIITJEE के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल अभिभावकों ने पीड़ित मां-बाप के पैसे बिना लौटाए FIITJEE सेंटर खोलने पर FIITJEE मैनेजमेंट एवं फ्रेंचाइजी का कड़ा विरोध किया साथ ही उन्होंने इसे किसी भी हाल में नहीं चलने देने का प्रण भी लिया।

अभिभावकों ने FIITJEE पर गंभीर आरोप लगाए
अभिभावकों ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि FIITJEE ने पहले 5-6 लाख रुपये फीस वसूलने के बाद अचानक कोचिंग सेंटर बंद कर दिया। सेंटर बंद होने से छात्रों की पढ़ाई अधर में लटक गई थी। प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों के मुताबिक अब उसी सेंटर को एक फ्रेंचाइजी के जरिए फिर से शुरू किया गया है जिससे कि फिर से नए-नए लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की जा सके। किसी सेंटर के द्वारा इतना बड़ा फ्रॉड किये जाने के बाद फिर से सेंटर को खोलने पर अभिभावकों ने चिंता जताई और नोएडा पुलिस कमिश्नर से FIITJEE के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की।
क्या है FIITJEE विवाद की मुख्य वजह?
नोएडा के सेक्टर-62 स्थित FIITJEE कोचिंग सेंटर एक बार फिर विवादों में है। इसी साल जनवरी महीने में FIITJEE के कई सेंटर बंद होने की वजह से FIITJEE काफी विवादों में रहा था। हजारों अभिभावकों एवं उनके बच्चों का भविष्य FIITJEE कोचिंग सेंटर बंद होने की वजह से अधर में लटक गया। कई शहरों में FIITJEE के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद भी अभिभावकों को कोई राहत नहीं मिली। अब फिर से FIITJEE दोबारा शुरू किया गया है एवं नोएडा के सेंटर को किसी फ्रेंचाइजी को संचालित करने दिया है। इसे FIITJEE 2.0 बताया जा रहा है। यहां कुछ छात्रों ने क्लासेज लेना शुरू भी कर दिया है, लेकिन वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या में अभिभावक सेक्टर-62 FIITJEE सेंटर के बाहर प्रदर्शन करते हुए इसे नई ठगी की शुरुआत बता रहे हैं।
प्रदर्शन में शामिल एक अभिभावक नीरज सिंह ने बताया, ‘हमें लंबा-चौड़ा मेल भेजा गया जिसमें क्लास फिर से शुरू करने की बात कही गई लेकिन हमारे साथ जो ठगी हुई उसको लेकर कई अभिभावकों ने FIITJEE को ई-मेल भेजा उसका कोई जवाब उन्हें FIITJEE की तरफ से नहीं आया। उनका कहना है कि हम कैसे ये भरोसा करें कि दोबारा ऐसा नहीं होगा, अत: हमें हमारा पैसा वापस चाहिए।
ये भी पढ़ेंः Noida News: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने किया सुसाइड..वजह जान हैरान रह जाएंगे
न्याय की आस में गौतमबुद्ध नगर के सांसद से भी मिले अभिभावक
FIITJEE की ठगी से पीड़ित अभिभावकों का एक दल आज गौतमबुद्ध नगर के लोक सभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा एवं उनसे न्याय की गुहार लगाई। मुलाकात के दौरान डॉ. महेश शर्मा जी ने पीड़ित अभिभावकों को हर संभव मदद का भरोसा जताया।

