Noida

Noida News: महादेव अपार्टमेंट के निवासियों ने क्यों लगाए जयकारे?

Trending नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा के महादेव अपार्टमेंट के निवासियों के लिए खुशी का दिन रहा, जब प्राधिकरण के अधिकारियों ने अपनी वादा पूरा किया। कुछ दिन पहले ही, प्राधिकरण के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने सेक्टर 73 स्थित महादेव अपार्टमेंट का दौरा किया था और जल्द ही नालियों की सफाई, उन्हें ढकने, फुटपाथ मरम्मत और अन्य कार्यों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया था। इन कार्यों को तेजी से पूरा किया गया और कई कार्य चल रहे हैं, जिसके कारण निवासियों में खुशी का माहौल है।

ये भी पढ़ेः Plot in Noida: नोएडा में छोटे कारोबारियों के लिए प्लॉट स्कीम

निवासियों ने अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए “जयकारे” लगाए और “प्राधिकरण जिंदाबाद” के नारे भी गूंजे। इस अवसर पर सोसाइटी के अध्यक्ष सतवीर यादव ने बताया कि लगातार सोसाइटी में विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाकी बचें कार्यों को लेकर अधिकारियों से निवेदन किया गया है और उन्हें आश्वासन मिला है कि जल्द ही उन्हें पूरा किया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि मंदिर के सामने लाइट की कमी थी, लेकिन अब वहां पर जल्द ही हाई मास्क पोल लगाया जाएगा। बाकी सोसाइटी में सभी लाइटें सही से जल रही हैं, और जिन पोलों में लाइट नहीं थी, उन्हें भी पूरी तरह से कार्यात्मक बना दिया गया है। निवासियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों का आभार भी व्यक्त किया।

इस दौरान, समुदायिक केंद्र और बाहर के फुटपाथ को लेकर भी चर्चा की गई। सोसाइटी के बाहर सड़क पर कूड़े के ढेर की समस्या भी उठाई गई। निवासियों हिमांशू चौधरी और डीएस नेगी ने बताया कि सबसे बड़ी समस्या कूड़े की गाड़ी के समय पर नहीं आने की है, और कई बार 2-4 दिन गैप हो जाते हैं। अधिकारियों ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया।

ये भी पढे़ः Property Registry: नोएडा की इन 3 सोसायटी के लोगों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया

इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक आर के शर्मा, बिजली विभाग के राजीव यादव, वर्क सर्किल 6 के वरिष्ठ प्रबंधक के वी सिंह, और जे ई यशपाल सिंह समेत सभी संबंधित विभागों के अधिकारी और निवासी मौजूद रहे।