Noida News

Noida News: गाड़ी से ऑफ़िस जाने वाले ये खबर ज़रूर पढ़ लीजिए

TOP स्टोरी ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: गाड़ी से ऑफ़िस जाने वाले लोग यह खबर जरूर पढ़ लें, नहीं तो…

Noida News: अगर आप भी नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Noida-Greater Noida) में रहते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली से लगे हुए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के औद्योगिक शहर कहे जाने वाले नोएडा में रोड एक्सीडेंट के मामले हर दिन तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं। इसके कारण नोएडा ट्रैफिक पुलिस (Noida Traffic Police) लगातार ट्रैफिक नियमों का पालन और रोड सेफ्टी के लिए नए कदम उठा रही है। इसी क्रम में पहले बाइक-स्कूटी सवारों के लिए नो हेलमेट, नो फ्यूल नियम लागू किया गया था। अब नोएडा पुलिस (Noida Police) ने एक और नया नियम बना दिया है। नए नियम के अनुसार अगर आपने ट्रैफिक रूल तोड़ा तो आपको अपने ऑफिस में ही एंट्री (Entry) नहीं मिलेगी। इसके तहत टूव्हीलर ड्राइवर के लिए हेलमेट और कार चालक के लिए सीट बेल्ट पहनने की अनिवार्यता की गई है। जिसकी जांच खुद आपका ऑफिस करेगा।
ये भी पढे़ंः Greater Noida West: एस्टर स्कूल की स्टूडेंट ने इतना खतरनाक कदम क्यों उठाया?

Pic Social Media

सरकारी और प्राइवेट सभी ऑफिसों में लागू होगा नियम

नोएडा ट्रैफिक पुलिस (Noida Traffic Police) और नोएडा ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने नए नियम को लेकर सभी ऑफिसों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि अगर कोई कर्मचारी बिना हेलमेट बाइक या स्कूटी लेकर ऑफिस पहुंचता है तो उसे अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को उन कर्मचारियों को भी एंट्री करने से रोकने का अधिकार होगा, जो कार में बिना सीट बेल्ट लगाए ऑफिस पहुंचते हैं। यह नियम सरकारी के साथ ही प्राइवेट ऑफिसों को भी लागू करने का निर्देश दिया गया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

नियम तोड़ने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई

जारी किए गए आदेश में यह भी कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति बार-बार ट्रैफिक नियम तोड़ रहा है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। हेलमेट पहनने की अनिवार्यता केवल बाइक या स्कूटी चलाने वाले के लिए ही नहीं है बल्कि पीछे बैठने वाले के लिए भी यह नियम पूरी तरह से लागू होता है। साथ ही कार में भी पीछे बैठने वाले व्यक्ति को सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से लगानी होगी।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: क्रिकेट के मैदान में खूनी खेल..युवक की जान ले ली

वाहन चलाते समय फोन भी नहीं कर सकते यूज

आपको बता दें कि नोएडा में सड़क पर वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने पर भी रोक है। यह कदम दुर्घटनाएं कम करने के लिए उठाया गया है, जिसकी निगरानी ट्रैफिक पुलिस के जवान विभिन्न इलाकों में ऑफिसों के बाहर घूमकर करेंगे। अगर किसी कंपनी ने इन नियम का पालन नहीं होता हुआ मिलेगा तो उस पर भी जुर्माना लगाया जाएगा। जिले के 15 सरकारी विभागों को ये नियम अनिवार्य रूप से सख्ती के साथ लागू करने का निर्देश मिला है।