Noida News: एक लिफ्ट में दो लोग 45 मिनट तक फंसे रहे, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।
Noida News: नोएडा के इस पॉश सोसाइटी (Society) में 22 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित (Power Supply Disrupted) रही, जिससे निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बता दें कि डीजल खत्म होने के कारण डीजी सेट (DG Set) भी बंद हो गए, जिससे सोसाइटी में पूरी तरह से ब्लैकआउट (Blackout) हो गया। इस दौरान लिफ्ट में लोग फंस गए और मरीजों (Patients) की ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने से उनकी हालत बिगड़ गई। पढ़िए पूरी खबर…

आपको बता दें कि जेपी अमन सोसाइटी (Jaypee Aman Society) को सेक्टर-129 के 220 केवी बिजली उपकेंद्र से 33 केवी की लाइन के माध्यम से बिजली आपूर्ति की जाती है। इस सोसाइटी में 4400 फ्लैट हैं, जहां करीब 8000 लोग रहते हैं। विद्युत निगम और निवासियों के अनुसार, सेक्टर-151 में टाटा कंपनी द्वारा फाइबर लाइन डालने के दौरान जेसीबी मशीन से 33 केवी की दोनों भूमिगत बिजली लाइनें क्षतिग्रस्त हो गईं, जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो गई।
ये भी पढ़ेंः Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी में एक नोटिस और पूरे गांव में हड़कंप
लिफ्ट में फंसे लोग, मरीज परेशान
निवासियों ने कहा कि बिजली कटौती (Power Cuts) के कारण 16वीं मंजिल पर लिफ्ट में दो लोग 45 मिनट तक फंस गए। मेंटेनेंस टीम से कोई मदद नहीं मिली, और काफी प्रयासों के बाद उन्हें निकाला गया। इसके अलावा, सोसाइटी में रहने वाले बुजुर्ग मरीजों की ऑक्सीजन सप्लाई बिजली न होने के कारण बंद हो गई, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। निवासियों ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर अपनी परेशानी जाहिर की, जिसमें बताया गया कि रात 2 बजे से बिजली गुल थी और डीजी सेट भी बंद हो गए।
बिजली विभाग और बिल्डर पर लापरवाही का आरोप
एओए अध्यक्ष योगेश सिंह (AOA President Yogesh Singh) ने कहा कि बिजली रात 2 बजे से बाधित थी, और सुबह बिजली विभाग को सूचित किया गया, लेकिन विभाग पूरे दिन फाल्ट का पता नहीं लगा सका। बिल्डर को भी फाल्ट की जानकारी थी, लेकिन डीजी सेट के लिए पर्याप्त डीजल का इंतजाम नहीं किया गया, जिससे सोसाइटी में ब्लैकआउट हो गया। बिजली विभाग को फाल्ट ठीक करने में 22 घंटे लगे, जबकि यह काम 4-5 घंटे में हो जाना चाहिए था। आखिरकार, रात 12 बजे बिजली आपूर्ति बहाल हुई।
बिजली विभाग ने दी सफाई
विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता तृतीय मोहित गोयल (Mohit Goel) ने कहा, ‘फाल्ट की सूचना मिलते ही तत्काल उसका पता लगाया गया। दोनों लाइनों में फाल्ट के कारण आपूर्ति बाधित रही। फाल्ट ठीक कर बिजली आपूर्ति सामान्य कर दी गई।’
ये भी पढ़ेंः Jaypee: जेपी के फ्लैट ख़रीदारों के लिए बड़ी खुशखबरी!
निवासियों में डर का माहौल
यह घटना 5-6 दिन पुरानी है, लेकिन सोसायटी के निवासियों में अब भी डर का माहौल है। लंबे समय तक बिजली कटौती और मेंटेनेंस की कमी ने लोगों में नाराजगी बढ़ा दी है।

