Noida Media Club

Noida Media Club: नोएडा मीडिया क्लब के नतीजे, आलोक द्विवेदी बने अध्यक्ष, जय प्रकाश को महासचिव की ज़िम्मेदारी

Trending नोएडा राजनीति
Spread the love

Noida Media Club: नोएडा मीडिया क्लब (Noida Media Club) के चुनाव निर्विरोध संपन्न हो गए हैं। बता दें कि पत्रकार आलोक द्विवेदी (Journalist Alok Dwivedi) को क्लब का अध्यक्ष चुना गया है, जबकि जय प्रकाश सिंह (Jai Prakash Singh) को महासचिव और अमित चौधरी को उपाध्यक्ष के पद पर निर्विरोध चुना गया।

Pic Social Media

आपको बता दें कि चुनाव सेक्टर-29 स्थित गंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में नोएडा मीडिया क्लब (Noida Media Club) के कार्यालय में आयोजित किए गए। चुनाव अधिकारी अभय सिंह ने नवनियुक्त पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए सभी को बधाई दी। कोषाध्यक्ष के पद पर मनोज वत्स, सचिव के पद पर जगदीश शर्मा, और कार्यकारिणी सदस्य के रूप में प्रमोद शर्मा तथा आंचल यादव भी निर्विरोध चुने गए।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के 5 लाख लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी

15 नामांकन, 8 ने वापस लिए पर्चे

नोएडा मीडिया क्लब (Noida Media Club) के चुनाव के लिए विभिन्न पदों पर कुल 15 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। इनमें से 8 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लिए। अध्यक्ष पद के लिए आलोक द्विवेदी, वीरेंद्र मलिक और कुणाल जायसवाल ने पर्चा भरा था। महासचिव पद के लिए जय प्रकाश सिंह और देवेंद्र प्रभात ने नामांकन किया था। उपाध्यक्ष पद पर अमित चौधरी और हर्ष पांडे ने पर्चा दाखिल किया था, लेकिन हर्ष पांडे का नामांकन फीस जमा न करने के कारण निरस्त हो गया। कोषाध्यक्ष पद पर मनोज वत्स और शिव त्यागी ने नामांकन किया था। सचिव पद के लिए जगदीश शर्मा, गजेंद्र यादव और नोडी ने पर्चा भरा था, लेकिन गजेंद्र यादव और नोडी ने नामांकन वापस ले लिया। कार्यकारिणी सदस्य के लिए प्रमोद शर्मा, आंचल यादव, प्रिया राणा और हिमांशु ने नामांकन दाखिल किया था।

ये भी पढ़ेंः Mock Drill: नोएडा पुलिस का मॉक ड्रिल, DM, ज्वांइट CP, DCP के नेतृत्व में बताए गए बचने के उपाय

चुनाव अधिकारी ने दी बधाई

चुनाव अधिकारी अभय सिंह (Abhay Singh) ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि नोएडा मीडिया क्लब (Noida Media Club) के नए नेतृत्व से पत्रकारिता के क्षेत्र में और मजबूती आएगी। निर्विरोध चुनाव के बाद क्लब के सदस्यों ने भी नए पदाधिकारियों के प्रति विश्वास जताया और उनके कार्यकाल में क्लब की प्रगति की कामना की।