Noida

Noida: नोएडा के इस सेक्टर में बनेगा लेक पार्क, झील और पार्क की खूबसूरती का उठा सकेंगे लुत्फ

Trending नोएडा
Spread the love

Noida में ऊंची-ऊंची इमारतों के बीच अब एक नई सौगात जुड़ने जा रही है।

Noida News: नोएडा में ऊंची-ऊंची इमारतों (Buildings) के बीच अब एक नई सौगात जुड़ने जा रही है। बता दें कि शहर के सेक्टर-167 में जल्द ही लेक पार्क (Lake Park) का निर्माण शुरू होने वाला है। नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) द्वारा तैयार की गई इस परियोजना के तहत लगभग 29 एकड़ क्षेत्र में एक खूबसूरत लेक पार्क विकसित किया जाएगा, जिसमें 10 एकड़ में झील बनाई जाएगी। यह पार्क न केवल मनोरंजन का नया केंद्र बनेगा, बल्कि आसपास के निवासियों के लिए टहलने, व्यायाम और आराम करने का एक बेहतरीन स्थान भी होगा। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

झील के किनारे हरियाली और आधुनिक सुविधाएं

नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के अधिकारियों के मुताबिक, झील के किनारे हरियाली से सजा पार्क, टहलने के लिए ट्रैक, जिम, फूड स्ट्रीट और अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसके अलावा, दो एलिवेटेड ट्रैक भी बनाए जाएंगे, जो लोगों को झील के बीच में सैर करने का मौका देंगे। यह नोएडा का सबसे बड़ा जलाशय वाला पार्क होगा, जो शहर की खूबसूरती में चार चांद लगाएगा।

ये भी पढ़ेंः Noida: नोएडा के 46 स्कूल प्रिंसिपल की परेशानी बढ़ने वाली है!

1000 वाहनों के लिए पार्किंग

लेक पार्क में आने वाले आगंतुकों की सुविधा के लिए मेन एंट्री गेट (Main Entry Gate) के पास खुली पार्किंग बनाई जाएगी, जिसमें 1000 वाहनों की क्षमता होगी। क्योंकि यह क्षेत्र ग्रीन बेल्ट के रूप में चिह्नित है, इसलिए पार्किंग के लिए कोई अतिरिक्त निर्माण नहीं किया जाएगा, जिससे पर्यावरण का संरक्षण सुनिश्चित होगा।

प्रोजेक्ट की स्थिति

प्राधिकरण ने परियोजना का पूरा प्रारूप सलाहकार की मदद से तैयार कर लिया है और इसका प्रदर्शन भी किया जा चुका है। नोएडा प्राधिकरण के ACEO संजय खत्री ने कहा, ‘झील के साथ-साथ एक आकर्षक पार्क भी विकसित किया जाएगा। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।’

ये भी पढ़ेंः Noida News: नोएडा के एक्वा लाइन मेट्रो को लेकर अच्छी खबर आ गई

शहरवासियों के लिए अनूठा गंतव्य

यह लेक पार्क नोएडा (Lake Park Noida) के निवासियों के लिए एक नया मनोरंजन और आराम का केंद्र बनेगा। ऊंची इमारतों के बीच यह परियोजना प्रकृति के करीब लाने और शहर को हरा-भरा बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। निर्माण शुरू होने के बाद यह पार्क नोएडा की पहचान को और निखारेगा।