Noida

Noida: Metro में अश्लीलता फैलाई तो खैर नहीं..मेट्रो कर्मचारियों ने आरोपी को भिजवाया जेल

Trending नोएडा
Spread the love

नोएडा Metro में अश्लीलता फैलाई तो खैर नहीं..मेट्रो कर्मचारियों ने आरोपी को जेल भिजवाया है।

Noida: मेट्रो में अश्लीलता फैलाई तो खैर नहीं..मेट्रो कर्मचारियों (Metro Employees) ने आरोपी को जेल भिजवाया है। बता दें कि नोएडा के सेक्टर-61 मेट्रो स्टेशन (Metro Station) पर एक बार फिर अश्लील हरकत का मामला सामने आया है। रविवार को एक युवक को मेट्रो स्टेशन परिसर में अश्लील गतिविधि (Obscene Activity) करते हुए पकड़ा गया। स्टेशन प्रबंधन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
ये भी पढ़ेः Greater Noida: बकायेदार 32 बिल्डरों की खैर नहीं! CM Yogi के निर्देश पर प्राधिकरण ने दिया अल्टीमेटम

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि स्टेशन मैनेजर (Station Manager) राशिद अली ने सेक्टर-58 थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान हापुड़ बहादुरगढ़ व सदरपुर निवासी 25 वर्षीय करण चौहान के रूप में हुई है। स्टेशन कर्मचारियों ने सतर्कता दिखाते हुए मैसेज फ्लैश कर आरोपी को पकड़ा। राशिद अली के मुताबिक, यह पहली बार नहीं है जब करण ने ऐसी हरकत की है।

ये भी पढ़ेः Delhi Traffic Advisory..ग्रेटर नोएडा से दिल्ली.. शाम को मिलेगा भयंकर जाम..इन रूट्स से बचके!

नोएडा पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई

नोएडा पुलिस (Noida Police) ने इस नवीनतम मामले में भी कड़ी कार्रवाई की है। आरोपी करण चौहान के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से ले रहे हैं और कड़ी कार्रवाई करेंगे।

इन घटनाओं ने मेट्रो यात्रियों, विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। नोएडा मेट्रो प्रशासन (Noida Metro Administration) ने कहा है कि वे सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करेंगे। स्टेशनों पर सीसीटीवी निगरानी बढ़ाई जाएगी और सुरक्षा कर्मियों की संख्या में वृद्धि की जाएगी।