Noida

Noida: BCA का स्टूडेंट कैसे बन गया ड्रग तस्कर, पढ़िए चौंकाने वाली रिपोर्ट

Trending नोएडा
Spread the love

Noida: नोएडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।

Noida News: नोएडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि नोएडा पुलिस (Noida Police) ने एक बीसीए के स्टूडेंट (BCA Student) को करीब 1.5 करोड़ रुपये की 3 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी शुभम कुमार मूल रूप से मेरठ का निवासी है और फिलहाल नोएडा में रह रहा था। उसे सेक्टर-58 पुलिस थाने की टीम ने गिरफ्तार किया। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

1.5 करोड़ की चरस बरामद

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि शुभम कुमार के कब्जे से तीन किलोग्राम चरस बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। जांच के दौरान शुभम ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथी वैभव कुमार के साथ मिलकर यह ड्रग्स पहाड़ी इलाकों से खरीदते थे और दिल्ली-एनसीआर में ऊंचे दामों पर सप्लाई करते थे।

ये भी पढ़ेंः Noida: नोएडा में निवेश के नाम पर इंजीनियर से 80 लाख रुपये ठगे, WhatsApp ग्रुप से हुआ खेल

जल्दी अमीर बनने की चाह में चुना गलत रास्ता

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुमित शुक्ला (Sumit Shukla) ने कहा कि पूछताछ के दौरान शुभम ने खुलासा किया कि उसने जल्दी अमीर बनने के लिए ड्रग्स तस्करी का रास्ता चुना। वह ड्रग्स की बिक्री से कमाए गए पैसों को शेयर बाजार में निवेश करने की योजना बना रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ सेक्टर-58 थाने में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है।

ये भी पढ़ेंः Noida: पेरेंट्स के लिए अच्छी ख़बर, 25 एकड़ में यहां बनेगा साइंस क्लब

साथी की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने दावा किया कि अपने साथी वैभव के कहने पर वह पहली बार ड्रग्स की डिलीवरी के लिए नोएडा आया था। अब पुलिस वैभव की तलाश में जुट गई है और तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही वैभव को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इस गिरोह की पूरी साजिश का खुलासा किया जाएगा।