Noida News: नोएडा से एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है।
Noida News: नोएडा से एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। सोशल मीडिया (Social Media) पर कमेंट को लेकर हुए विवाद (Dispute) ने इतना हिंसक रूप ले लिया कि एक युवक को न सिर्फ बुरी तरह पीटा गया, बाद में उसे थार गाड़ी से टक्कर मार दी गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक हवा में उछलकर नाले में जा गिरा। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे देखकर लोग दहशत में हैं। देखिए वीडियो…
क्या है मामला?
आपको बता दें कि यह घटना थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर-53 की है, जो 2 जून को दोपहर 3 बजे के आसपास हुई। घायल युवक की पहचान सौरभ यादव के रूप में हुई है, जो सेक्टर-39 का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर किए गए एक कमेंट को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी और मारपीट हुई। मारपीट के दौरान सौरभ को लहूलुहान कर दिया गया।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वाले, पानी को लेकर प्राधिकरण की बड़ी जानकारी पढ़िए
इसके बाद आरोपियों ने और भी खतरनाक कदम उठाते हुए सौरभ को थार गाड़ी से टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि सौरभ तीन फीट तक हवा में उछलकर सीधे नाले में जा गिरा।
पुलिस ने क्या कहा?
नोएडा पुलिस (Noida Police) के अनुसार, इस घटना में आकाश, अमन, गौरव और कुणाल नाम के युवकों पर आरोप है कि उन्होंने सौरभ यादव और उनके भाई सुमित यादव के साथ पहले मारपीट की और फिर जानलेवा हमला करते हुए थार से टक्कर मारी।
पुलिस ने कहा कि सौरभ और सुमित प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं और फिलहाल दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
वीडियो में दिखा खौफनाक मंजर
घटना का एक सीसीटीवी वीडियो (CCTV Video) भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह पहले सौरभ और सुमित यादव की बेरहमी से पिटाई की गई और फिर थार गाड़ी से कुचलने की कोशिश की गई। वीडियो में हादसे का पूरा मंजर कैद है, जो अब वायरल हो चुका है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में रहने वाले 6 लाख लोगों के लिए गुड न्यूज़
नोएडा पुलिस की जांच जारी
नोएडा पुलिस (Noida Police) ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। यह घटना एक बार फिर नोएडा में सड़क पर खुलेआम गुंडागर्दी और कानून व्यवस्था की चुनौती को उजागर करती है। सोशल मीडिया पर भी इस घटना को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है, लोग आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।