Noida

Noida-ग्रेटर नोएडा..रजिस्ट्री के लिए महासंग्राम की तारीख़ तय हो गई!

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida-ग्रेटर नोएडा के फ्लैट बायर्स अपनी समस्या को लेकर करेंगे महापंचायत, सामने आई तारीख

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के फ्लैट बायर्स से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि शहर में फ्लैट खरीदारों (Flat Buyers) की समस्या खतम होने का नाम ही नहीं ले रही है। हर शनिवार और रविवार को फ्लैट बायर्स अपनी समस्याओं को लेकर कहीं न कहीं प्रदर्शन करते हैं। इसी क्रम में रविवार को रजिस्ट्री (Registry) न होने की समस्या को लेकर 32 हाउसिंग सोसाइटीज (32 Housing Society) के प्रतिनिधियों ने एक बैठक की। यह बैठक सेक्टर-77 के सेंट्रल पार्क में हुई। इस बैठक में फैसला लिया गया कि 19 जनवरी को 120 हाउसिंग सोसाइटी की फ्लैट बायर्स महापंचायत करेंगे।
ये भी पढ़ेंः Weather: दिल्ली-यूपी-MP बारिश को लेकर मौसम विभाग की भविष्यवाणी पढ़िए

Pic Social Media

बैठक में रखा गया यह प्रस्ताव

सेक्टर-75 में आयोजित बैठक को लेकर ऐम्स गोल्फ एवेन्यू (Aims Golf Avenue) के निवासी नवीन मिश्रा ने कहा कि बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। सांसद डॉ. महेश शर्मा की उपस्थिति में नोएडा अथॉरिटी के सीईओ के साथ एक विशेष बैठक का प्रस्ताव रखा गया। इस बैठक का लक्ष्य सील किए गए मकानों और आंशिक रूप से रद्द किए गए भूमि पट्टों के मामलों में मूल्यांकन के आधार पर रजिस्ट्री प्रक्रिया को जल्द जल्द कराना है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

19 जनवरी को होगी महापंचायत

सेक्टर-76 में स्थित स्काईटेक के निवासी कपिल कुमार ने जानकारी दी कि फ्लैट बायर्स की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। पैसा देने के बाद भी घर की चाबी नहीं मिल पा रही है। कपिल कुमार ने कहा कि रजिस्ट्री के मुद्दे को लेकर 19 जनवरी को महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। महापंचायत में बिल्डर और अथॉरिटी के खिलाफ बड़ा फैसला लिया जाएगा, इस दौरान सैकड़ो की संख्या में घर खरीदार पहुंचेंगे।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: कॉलेज बना जंग का अखाड़ा..भीड़ गई पापा की परियां

26-27 दिसंबर को होगी सांसद के साथ बैठक

सेक्टर-75 में स्थित गोल्ड सिटी के निवासी प्रभात झा ने कहा कि इस बैठक में सांसद महेश शर्मा (MP Mahesh Sharma) से भी फोन पर बात हुई। सांसद ने 26-27 दिसंबर को इंदिरा गांधी सभागार में सभी 120 सोसाइटी के प्रतिनिधियों के साथ सीईओ की बैठक का आश्वासन दिया है। इस बैठक में रजिस्ट्री प्रक्रिया और बिल्डरों द्वारा की जा रही अवैध वसूली की समस्या पर विचार-विमर्श किया जाएगा। सांसद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी इस मुद्दे पर चर्चा करने का आश्वासन दिया