Noida: दिल्ली, मेरठ, गाजियाबाद और आसपास के क्षेत्रों से नोएडा आने-जाने वाले करीब आठ लाख यात्रियों के लिए राहत की खबर है।
Noida News: दिल्ली, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़ और बुलंदशहर से नोएडा आने-जाने वाले लगभग 8 लाख यात्रियों (Passengers) के लिए बड़ी राहत की खबर है। नोएडा के सेक्टर-62 स्थित मॉडल टाउन गोलचक्कर (Model Town Roundabout) पर 40 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक जीरो आकार का स्काईवॉक (Skywalk) बनाया जाएगा। यह स्काईवॉक यात्रियों को जाम और तेज रफ्तार वाहनों के बीच से गुजरने की परेशानी से मुक्ति दिलाएगा। पढ़िए पूरी खबर…

530 मीटर लंबा होगा स्काईवॉक
आपको बता दें कि नोएडा प्राधिकरण द्वारा बनाए जा रहे इस स्काईवॉक (Skywalk) की लंबाई 530 मीटर और चौड़ाई 4 मीटर होगी। इसमें नोएडा की ओर दो कोनों पर एस्केलेटर और नेशनल हाईवे (NH-9) की ओर दो लिफ्ट की सुविधा होगी। स्काईवॉक को पास के मौजूदा फुटओवर ब्रिज (FOB) से जोड़ा जाएगा, जिससे पैदल यात्रियों को नोएडा और गाजियाबाद के बीच आसानी से आवागमन हो सकेगा।
ये भी पढ़ेंः Noida: नोएडा के 46 स्कूल प्रिंसिपल की परेशानी बढ़ने वाली है!
आईआईटी दिल्ली से मंजूरी का इंतजार
नोएडा प्राधिकरण ने स्काईवॉक (Skywalk) का डिजाइन और 40 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी के लिए आईआईटी दिल्ली भेजा है। उम्मीद है कि एक महीने के भीतर मंजूरी मिल जाएगी या मामूली संशोधन के निर्देश मिलेंगे। मंजूरी के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और निर्माण कार्य जल्द आरंभ होगा।
जाम से राहत के लिए फैसला
क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केंद्र, लखनऊ के सर्वे के आधार पर मॉडल टाउन गोलचक्कर को जाम से मुक्त करने के लिए यह स्काईवॉक बनाने का निर्णय लिया गया। प्राधिकरण ने पहले सीधे फुटओवर ब्रिज की योजना बनाई थी, लेकिन यह उपयोगी साबित नहीं हुई। अब जीरो आकार का स्काईवॉक चारों दिशाओं से आने-जाने वाले पैदल यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगा।
स्काईवॉक की खासियतें
स्काईवॉक में एस्केलेटर और लिफ्ट होंगे, जिससे यात्रियों को चढ़ने-उतरने में आसानी होगी।
धूप और बारिश से बचाने के लिए स्काईवॉक पर लोहे की चादर लगाई जाएगी।
स्काईवॉक को पिलरों पर खड़ा किया जाएगा, जो सुरक्षित और टिकाऊ होगा।
पास के फुटओवर ब्रिज से जोड़कर यात्रियों को गाजियाबाद और नोएडा के बीच निर्बाध आवागमन की सुविधा मिलेगी।
प्राधिकरण की प्रतिक्रिया
नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के महाप्रबंधक एसपी सिंह ने कहा, ‘मॉडल टाउन गोलचक्कर को जाम मुक्त बनाने के लिए जीरो आकार स्काईवॉक का डिजाइन फाइनल हो चुका है। डिजाइन और बजट को मंजूरी के लिए आईआईटी दिल्ली भेजा गया है। मंजूरी मिलते ही निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।’
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा में ‘मौत’ बांटने वाले टावर, स्ट्रक्चरल ऑडिट में चौंकाने वाला खुलासा
यात्रियों को मिलेगी राहत
यह स्काईवॉक नोएडा में प्रतिदिन आने-जाने वाले 8 लाख यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा। खासकर NH-9 के रास्ते दिल्ली, मेरठ, गाजियाबाद और अन्य शहरों से आने वाले लोग बिना जाम की परेशानी के सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से नोएडा में प्रवेश कर सकेंगे।

