Noida

Noida: प्रीमियम लोकेशन पर अथॉरिटी का फ्लैट लेने का गोल्डन मौका

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

Noida में घर लेने का है तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है।

Noida News: अगर आपका भी सपना नोएडा (Noida) में घर लेने का है तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। आपको बता दें कि नोएडा में घर खरीदने (Buying a Home) का सपना देख रहे लोगों के लिए जरूरी खबर है। नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने आम लोगों के लिए एक बड़ी आवासीय योजना (Residential Scheme) की घोषणा करने की तैयारी पूरी कर ली है। प्राधिकरण दिसंबर में करीब 350 फ्लैट्स की एक योजना लाने जा रहा है। इस योजना के जरिए न केवल आम लोगों को किफायती दरों पर घर मिलेगा, बल्कि नोएडा के विकास को भी नई दिशा मिलेगी।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: इंटीग्रेटेड टाउनशिप के लिए प्लॉट स्कीम की डिटेल पढ़ लीजिए

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सर्वे का काम आखिरी चरण में

आपको बता दें कि इन फ्लैट्स (Flats) में वे इकाइयां शामिल की गई हैं, जिन्हें या तो पहले आवंटियों ने सरेंडर कर दिया था या भुगतान न कर पाने की वजह से आवंटन कैंसिल कर दिया गया था। योजना में एलआईजी (लो इनकम ग्रुप), एमआईजी (मिडिल इनकम ग्रुप), एचआईजी (हाई इनकम ग्रुप) और डुप्लेक्स श्रेणी के फ्लैट को शामिल किया गया है। इन फ्लैट्स का सर्वे का कार्य आखिरी चरण में है।

कीमत भी जान लीजिए

इन फ्लैट्स की कीमत की बात करें तो ये फ्लैट 45 लाख रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये तक की श्रेणी में खरीदे जा सकेंगे। सबसे खास बात यह है कि ये फ्लैट (Flat) नोएडा के प्रमुख स्थानों जैसे सेक्टर-52, 61, 71, 73, 82, 93, 99, 118 और 135 में स्थित हैं। सेक्टर-118 में करीब 200 फ्लैट उपलब्ध हैं, वहीं सेक्टर-135 में लग्जरी डुप्लेक्स (Luxury Duplex) की पेशकश की जाएगी। प्राधिकरण की तरफ से यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी फ्लैट से संबंधित कोई न्यायिक मामला पेडिंग न हो। एक बार फाइलिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद योजना को औपचारिक रूप से घोषित कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ेः Noida में बनेगा एनसीआर का पहला नेचुरल ट्रेल ऑफ आर्टिफिशियल जू थीम पार्क

जानिए कैसे करेंगे आवेदन?

नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक यह योजना खासकर उन लोगों के लिए वरदान साबित हो सकती है, जो काफी समय से नोएडा में अपना घर खरीदने का सपना देख रहे हैं। एलआईजी फ्लैट्स का आवंटन पारदर्शी ड्रॉ सिस्टम के जरिए से होगा, जबकि अन्य श्रेणियों के फ्लैट्स के लिए ई-नीलामी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी और इच्छुक आवेदक नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।