Noida

Noida: नोएडा में स्कूल के सामने से लड़की किडनैप, जबरदस्ती गाड़ी में खींचा

Trending नोएडा
Spread the love

Noida के एक निजी स्कूल के सामने से एक छात्रा के अपहरण की सनसनीखेज वारदात सामने आई।

Noida News: नोएडा के सेक्टर-53 गिझोड़ इलाके में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक निजी स्कूल के सामने से एक छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया। पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) में कैद हो गई, जिसमें एक युवक को छात्रा को जबरन कार में खींचकर फरार होते देखा गया। देखिए पूरा वीडियो…

पुलिस ने कुछ घंटों में बरामद की छात्रा

घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर-24 थाना पुलिस तुरंत हरकत में आई और छात्रा की सुरक्षित बरामदगी के लिए एक विशेष टीम गठित की। लोकल इंटेलिजेंस और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी को पृथला गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार कर लिया। छात्रा को सुरक्षित बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने पुष्टि की कि छात्रा को कोई शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचा है।

ये भी पढ़ेंः Noida: नोएडा के केंद्रीय विद्यालय में अचानक अफरातफरी क्यों मची?

कार के साथ आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने कहा कि आरोपी की पहचान मोनू यादव, पुत्र मन्डे यादव के रूप में हुई है। अपहरण में इस्तेमाल की गई टोयोटा ग्लैंजा कार भी बरामद कर ली गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है।

Pic Social Media

सीसीटीवी और तकनीक ने की मदद

नोएडा पुलिस (Noida Police) के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक निगरानी के सहारे आरोपी तक पहुंचना संभव हुआ। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई कर न केवल छात्रा को सुरक्षित बचाया, बल्कि अपराधी को भी कानून के हवाले किया।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के 2 हज़ार फ्लैट खरीदारों के लिए बड़ी खुशखबरी

स्कूलों की सुरक्षा पर उठे सवाल

इस घटना ने स्कूलों के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने और सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की मांग की है।