नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बंद होंगे क्लास 6 तक के स्कूल!

दिल्ली NCR

दो साल साल से कोरोना ने कोहराम मचा रखा है। जिसकी वजह से बच्चे मजबूरी में ऑनलाइन क्लासेज कर रहे थे। लेकिन 2022 में कोरोना के कम होते केस की वजह से सरकार ने फिर से स्कूल खोलने का फैसला लिया है। लेकिन इसी फैसले ने दिल्ली-NCR में रहने वाले पैरेंट्स की परेशानी बढ़ा दी है। इसकी वजह भी जान लीजिए। एक हफ्ते के अंदर गाजियाबाद और नोएडा के तीन स्कूलों में 25 बच्चे और तीन टीचर कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। जिसमें सेंट फ्रांसिस स्कूल गाजियाबाद, खेतान स्कूल नोएडा और वैशाली स्थित केआर मंगलम स्कूल शामिल हैं। नोएडा के सेक्टर-40 स्थित द खेतान स्कूल में सबसे ज्यादा 13 छात्र और तीन शिक्षक कोरोना संक्रमित मिले हैं। संक्रमण की वजह से इनमें से दो स्कूलों को 18 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है।

PIC- सोशल मीडिया

यहां कुछ दिनों के लिए क्लासेज आफलाइन न होकर आनलाइन चलेंगी। लेकिन खबर तो ये है कि नोएडा और गाजियाबाद के कम-से-कम 6 प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले 26 छात्र कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। स्कूलों में कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट यूपी सरकार को भेजी गई है। स्कूल प्रबंधन ने भी स्कूलों को सैनिटाइज कराया है। साथ ही संपर्क में आए छात्रों के भी सैंपल लिए गए हैं। कोरोना संक्रमण बढ़ने से एक बार फिर अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है।

PIC- सोशल मीडिया

आशंका जताई जा रही है कि अगर बच्चों में कोरोना इसी तरफ फैलता रहा तो एनसीआरी के स्कूलों में 6 क्लास तक फिर से बच्चों की ऑनलाइन क्लास शुरू की जा सकती है।

Read: Noida-ghaziabad School test Covid-19 positiveoffline classes shutkhabrimedialatest hindi news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *