नोएडा एक्सटेंशन में बनी सोसायटी के मामला किसी ना किसी वजह से आए दिन सुर्खियां में रहते हैं। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी में बने गौर ऐश्वर्यम(Gaur Aishwaryam) सोसाइटी का है। जहां उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब प्लास्टर (Ashwariyam Society Plaster Fall) का एक बड़ा हिस्सा एक फ्लैट की बालकनी में जा गिरा।
जानकारी के मुताबिक ऐश्वर्यम सोसाइटी के (Ashwariyam Society) डी टावर(D Tower) की छत से प्लास्टर का बड़ा हिस्सा 21वी मंजिल से टूटकर (Plaster Fall) फ्लैट की बालकनी में जा गिरा. ये प्लास्टर नौंवी मंजिल पर भरभरा कर गिरा. जिसके बाद फ्लैट में रह रहे लोग डर गए. प्लास्टर के गिरने की वजह से हडकंप मच गया। गनीमत ये रही कि इस दौरान बालकनी में मौजूद नहीं था. नहीं तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था.
बिल्डर पर उठे सवाल
ऐश्वर्यम सोसाइटी (Ashwariyam Society) में हादसा होने के बाद से सोसाइटी में रहने वाले लोग कंस्ट्रक्शन क्वालिटी पर सवाल खड़े कर रहे हैं। रेजिडेंट्स सुरक्षा का मुद्दा उठाकर बिल्डर पर सवाल उठा रहे हैं. साथ ही लोगों का कहना है की हम सोसाइटी में रहने के लिए तमाम पैसे खर्च करते हैं. लेकीन उसके मुताबिक उन्हें सुविधा नहीं मिल पा रही है।
READ: Gaur Aishwaryam, Noida Extension, khabrimedia, Latest Ncr News