Noida Expressway

Noida Expressway: नोएडा एक्सप्रेसवे पर सफर करने वालों के लिए गुड न्यूज

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

Noida Expressway: ग्रेटर नोएडा शहर को दिल्ली से जोड़ने वाला नोएडा एक्सप्रेसवे अब जल्द ही सुंदरता से सजने वाला है।

Noida Expressway: नोएडा एक्सप्रेसवे पर सफर (Travel) करने वालों के लिए गुड न्यूज है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा शहर (Greater Noida City) को दिल्ली से जोड़ने वाला नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida Expressway) अब जल्द ही सुंदरता से सजने वाला है। यह एक्सप्रेसवे यूपी के ग्रेटर नोएडा, आगरा और लखनऊ को जोड़ता है और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) की सीधी कनेक्टिविटी भी प्रदान करता है। यहां से रोजाना लाखों वाहन गुजरते हैं, जिनमें विदेशी डेलिगेशन भी शामिल होते हैं। अब इस एक्सप्रेसवे (Expressway) का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Noida: नोएडा में भगवान जगन्नाथ का भव्य मंदिर बनकर तैयार..ये रही डिटेल

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

1 साल में पूरा होगा सौंदर्यीकरण का काम

एक्सप्रेसवे (Expressway) के सौंदर्यीकरण के लिए एक नई कंपनी का चयन किया जाएगा, जिसके लिए आरएफपी (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल) जारी किया जाएगा। इस कंपनी को 2.5 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे के दोनों किनारों पर उद्यान और लैंडस्केपिंग के साथ अन्य सौंदर्यीकरण कार्य करने होंगे। कंपनी के प्रदर्शन के आधार पर काम की समीक्षा की जाएगी, और यदि परिणाम संतोषजनक नहीं होंगे, तो आरएफपी फिर से जारी किया जाएगा। एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ ग्रीन बेल्ट, फसाद लाइट, फाउंटेन जैसी सुविधाएं स्थापित की जाएंगी।

संस्कृति की झलक भी मिलेगी

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि सेक्टर 125 के आगे एक्सप्रेसवे (Expressway) के दोनों किनारों का सौंदर्यीकरण बहुत कम है, जबकि यह एक्सप्रेसवे यूपी के महत्वपूर्ण लिंक से जुड़ा हुआ है। यहां से गुजरने वाले लोगों को ऐसा महसूस होना चाहिए कि वे एक स्वच्छ, निवेश और संस्कृति से भरपूर राज्य में प्रवेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए कंपनी अपनी योजना तैयार करेगी, जिसे बाद में समीक्षा के बाद लागू किया जाएगा।

ये भी पढ़ेः Petrol Pump पर नहीं मानी बात तो लाइसेंस होगा कैंसल!

हॉर्टिकल्चर विभाग से लिया जाएगा एक्सप्रेसवे

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि इससे पहले यह काम नोएडा प्राधिकरण का हॉर्टिकल्चर विभाग (Horticulture Department) कर रहा था। लेकिन बार-बार निरीक्षण और निर्देशित करने के बाद भी हॉर्टिकल्चर विभाग इस एक्सप्रेसवे के सौंदर्यीकरण का काम ठीक से नहीं कर पा रहा है। वजह यह भी है कि एक्सप्रेसवे पर कहीं पेड़ सूख रहे हैं। तो कहीं गमले टूट जाते हैं। ऐसे में जिस कंपनी को हायर किया जाएगा। वह पूरी तरह से कंपनी का और इस एक्सप्रेसवे के लिए पारदर्शिता के साथ काम करेगी।