Noida: एयर टिकट बुकिंग के नाम पर लाखों की ठगी..पढ़िए ख़बर

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा

सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Noida News:
नोएडा में एयर टिकट बुक कराने के नाम पर 2 लाख 38 हजार की ठगी (Fraud) का मामला सामने आया है। सेक्टर 20 थाने में शिकायत (Complaint) दर्ज कराई है। पुलिस (Police) मामले की जांच कर रही है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः Noida: सुपरटेक बिल्डर का एक और बड़ा घोटाला..पढ़िए ख़बर

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Noida: इंटरनेशनल गोल्फ़ कोर्स का काम रूका..1000 निवेशक मुश्किल में!
नोएडा में एयर टिकट (Air Tickets) कराने का झांसा देकर जालसाजों ने एक व्यक्ति के साथ 2 लाख 38 हजार रुपये की ठगी कर ली। पैसे ट्रांसफर होने के बाद जब जालसाजों ने मोबाइल बंद (Mobile Off) कर दिया। तब पीड़ित को ठगी की जानकारी हुई। सेक्टर 20 थाने में शिकायत दर्ज कराई है। हरीश गुप्ता ने बताया कि उन्होंने दोस्तों के साथ विदेश की यात्रा करने का प्लान बनाया था।

2 लाख 38 हजार रुपये की रकम ट्रांसफर कर दी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हरीश (Harish) और उसके दोस्तों ने अजरबैजान (Azerbaijan) जाने का निर्णय लिया। एयर टिकट के लिए शिकायतकर्ता ने अमित मिश्रा नाम के एक व्यक्ति से संपर्क किया तथा 2 टिकट बुक कराने के लिए बोला। टिकट के एवज में हरीश और उसके साथियों ने अमित (Amit) द्वारा बताए गए खाते में 2 लाख 38 हजार रुपये की रकम ट्रांसफर कर दी। हरीश का आरोप है कि अमित और उसके साथियों ने धोखाधड़ी कर उनकी रकम हड़प ली। अब अमित का नंबर भी संपर्क से बाहर जा रहा है। जिन खातों में रकम ट्रांसफर हुई है। पुलिस उसकी जांच कर रही है।

पुलिस जांच कर रही

पुलिस ने बताया है कि जिस खाते में पैसा ट्रांसफर (Money Transfer) हुआ है उसकी डिटेल बैंक से निकाली जा रही है। साथ ही जिस नंबर पर पीड़ित ने आरोपी से बात की गई है। उस नंबर को सर्विलांस के माध्यम से ट्रेस किया जा रहा है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

पहले भी आ चुके हैं ठगी के मामले

गौरतलब है कि 9 नवंबर 2021 को अजय ने ऑनलाइन कंपनी के जरिये अक्टूबर में रांची से बेंगलुरु की टिकट बुक कराई। बुकिंग 27 नवंबर के लिए कराई गई थी लेकिन 16 अक्टूबर को ये बुकिंग कैंसल भी करा दी थी। कंपनी ने कहा कि जल्द ही रिफंड दे दिया जाएगा। लेकिन कई दिन बाद भी रिफंड नहीं मिला। पुलिस ने एफआईआर दर्ज की हुई है।

3 अप्रैल 2019 को साइबर क्राइम थाना में एफआईआर दर्ज हुई थी। सेक्टर-5 निवासी महिला ने मलेशिया का टूर पैकेज बुक कराया। ऑनलाइन कंपनी के एजेंट ने मोबाइल पर कॉल कर एयरलाइन व होटल बुकिंग के नाम पर 83 हजार खाते में डलवाए। बाद में बुकिंग कैंसिल कर मोबाइल स्विच ऑफ कर एजेंट फरार हो गया।

18 अप्रैल 2019 को ही सेक्टर 18 थाना में भी टूर बुकिंग के नाम पर ठगी की एफआईआर दर्ज हुई। मारुति कुंज निवासी व्यक्ति ने शिकायत दी कि साल 2018 के दौरान दिल्ली से श्रीनगर का टूर पैकेज बुक कराना था। परिचित के जरिये संपर्क में आई ट्रेवल एजेंट युवती ने पौने 2 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर करा लिए और पैकेज भी बुक नहीं कराया।

READ: khabrimedia, Top news-Latest News- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi