Noida News: नोएडा एक्सप्रेसवे के इस सेक्टर में जल्द ही एक आधुनिक कार बाजार विकसित होने जा रहा है।
Noida News: नोएडा एक्सप्रेसवे के सेक्टर-105 में जल्द ही एक आधुनिक कार बाजार (Car Market) विकसित होने जा रहा है। इस परियोजना के तहत चार मंजिला ऑटो शोरूम (Auto Showroom) बनाए जाएंगे, जहां विभिन्न कंपनियों की गाड़ियां एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी। नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। वर्तमान में शहर में कार शोरूम अव्यवस्थित रूप से बिखरे हुए हैं, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या रहती है। इस नए कार बाजार से इस समस्या का समाधान होने की उम्मीद है। पढ़िए पूरी खबर…

मॉल जैसा होगा कार शोरूम का लेआउट
नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के अधिकारियों के मुताबिक, सेक्टर-105 में नोएडा एक्सप्रेसवे के पास 10 हजार वर्ग मीटर जमीन को इस परियोजना के लिए चिह्नित किया गया है। यह जमीन हाजीपुर सेक्टर-98 चौराहे से ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाली सर्विस रोड के किनारे स्थित है। इस भूखंड को चारों तरफ से सड़कों से घेरा गया है, जिससे यह स्थान शोरूम के लिए उपयुक्त है। प्राधिकरण की योजना इस भूखंड को कार शोरूम मॉल की तर्ज पर डिजाइन करने की है, जहां एक ही परिसर में कई ऑटो शोरूम होंगे।
ये भी पढ़ेंः Noida: नोएडा सिटीजन फोरम में संरक्षक सदस्य के रूप में शामिल हुईं शालिनी सिंह, फोरम का जताया आभार
आवंटन की प्रक्रिया बदलेगी
प्राधिकरण ने कहा कि इस परियोजना के लिए भूखंड का आवंटन एक विकासकर्ता को किया जाएगा, जो विभिन्न कार कंपनियों के शोरूम स्थापित करेगा। अभी तक नोएडा में ऑटो शोरूम के लिए सीधे भूखंड आवंटन का कोई नियम नहीं है। बरौला जैसे क्षेत्रों में अवैध इमारतों में कई शोरूम संचालित हो रहे हैं, और कुछ मामलों में प्राधिकरण ने नियमों के उल्लंघन के कारण भूखंड आवंटन रद्द भी किए हैं। अब प्राधिकरण ऑटो शोरूम के लिए भू-उपयोग को वाणिज्यिक करने और आवंटन के लिए नियम व शर्तें तैयार करने जा रहा है।
शोरूम मालिकों के साथ जल्द होगी बैठक
नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) जल्द ही मौजूदा ऑटो शोरूम मालिकों के साथ एक बैठक आयोजित करेगा। इस बैठक में उन्हें सेक्टर-105 में प्रस्तावित कार बाजार की योजना की जानकारी दी जाएगी और नए स्थान पर शिफ्ट होने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। पहले चरण में शोरूम के लिए यह स्थान चिह्नित किया गया है, जिससे शहर में अव्यवस्थित शोरूम की समस्या को व्यवस्थित किया जा सके।
शोरूम से जाम की समस्या होगी कम
वर्तमान में नोएडा के सेक्टर-1, 2, 3, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 57, 58, 63 और अन्य क्षेत्रों में ऑटो शोरूम संचालित हो रहे हैं। ये अधिकांश शोरूम औद्योगिक सेक्टरों में हैं, जहां इनके सामने सड़कों पर अक्सर जाम लगता है। नया कार बाजार बनने से इन शोरूम को एक स्थान पर लाया जाएगा, जिससे ट्रैफिक की समस्या में कमी आएगी।
ये भी पढ़ेंः Health Insurance: कहीं आपने इस कंपनी का हेल्थ इंश्योरेंस तो नहीं लिया, बीमा लोकपाल को मिली सबसे ज्यादा शिकायतें
चार मंजिला शोरूम परिसर की डिजाइन
नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) इस कार बाजार को चार मंजिला परिसर के रूप में विकसित करेगा, जिसमें सामने की ओर शीशे की दीवारें होंगी। सभी शोरूम की डिजाइन एकसमान होगी, और इसमें कोई बदलाव की अनुमति नहीं होगी। डिजाइन और निगरानी का पूरा अधिकार प्राधिकरण के पास रहेगा। प्राधिकरण ने जमीन चिह्नित कर डिजाइन तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसे अगले एक से दो महीने में अंतिम रूप दे दिया जाएगा। इस परियोजना से नोएडा में ऑटोमोबाइल खरीदारी को और व्यवस्थित और सुविधाजनक बनाने की उम्मीद है।

