Noida

Noida: महिला इंजीनियर से बड़ी धोखाधड़ी, आरोपी ने ऐसे फंसाया

Trending नोएडा
Spread the love

Noida: नोएडा में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती से बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।

Noida News: नोएडा में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) युवती से 65 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बता दें कि यह ठगी जीवनसाथी डॉट कॉम (Jeevansathi.com) के माध्यम से संपर्क में आए एक व्यक्ति ने की। आरोपी ने खुद को बड़े बिजनेसमैन और कंस्ट्रक्शन कंपनी का मालिक बताकर युवती को भरोसे में लिया और शादी का झांसा देकर लाखों की ठगी को अंजाम दिया। पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

आपको बता दें कि पीड़िता मूल रूप से भोपाल (Bhopal) की रहने वाली है और नोएडा की एक आईटी कंपनी (IT Company) में करीब 1.5 लाख रुपये मासिक वेतन पर कार्यरत थी। पीड़िता ने अपनी प्रोफाइल जीवनसाथी डॉट कॉम पर बनाई थी, जहां आरोपी से उसकी पहचान हुई। दोनों की पहली मुलाकात 11 अगस्त 2024 को सेक्टर-56 स्थित एक होटल में हुई। इसके बाद सेक्टर-18 के एक होटल में आरोपी ने पार्टी रखी और दोस्तों के सामने जल्द शादी करने का वादा भी किया।

ये भी पढ़ेंः Noida News: पहले मारपीट फिर दबंगों ने युवक पर चढ़ा दी कार, जानिए क्यों?

आरोपी ने युवती को भरोसा दिलाने के लिए उसे गोवा, कर्नाटक और शिमला की सैर कराई। इस दौरान उसने युवती का मोबाइल फोन अपने पास रख लिया। उसने पहले 25 लाख रुपये युवती से अपने खाते में ट्रांसफर करवाए। फिर, मोबाइल पासवर्ड का फायदा उठाकर 20-25 फिनटेक ऐप्स के जरिए 40 लाख रुपये का पर्सनल लोन ले लिया। आरोपी ने खुद को एक बड़ा ट्रेडर और कंस्ट्रक्शन कंपनी का मालिक बताकर युवती का विश्वास जीता और उसे भरोसा दिलाया कि वह उसकी पूरी जिम्मेदारी लेगा। इस झांसे में आकर युवती ने 22 अक्टूबर 2024 को अपनी नौकरी तक छोड़ दी।

सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन 16 मार्च 2025 को आरोपी जयपुर जाने की बात कहकर गायब हो गया। उसने युवती से फोन पर बातचीत तो जारी रखी, लेकिन मिलने से बचता रहा। जब युवती ने आरोपी की मां से संपर्क किया, तो उसे पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है और पूरे समय उससे झूठ बोल रहा था। तब जाकर युवती को ठगी का अहसास हुआ।

पुलिस ने शुरू की जांच

युवती ने थाना सेक्टर-58 में धोखाधड़ी, रेप और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया है। नोएडा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) सुमित शुक्ला (Sumit Shukla) ने कहा कि शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर ली गई है और पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Noida: नोएडा के इस हॉस्पिटल पर मरीज़ का गंभीर आरोप

पुलिस ने मैट्रिमोनियल साइट्स (Matrimonial Sites) के जरिए होने वाली धोखाधड़ी के प्रति लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। इस मामले ने एक बार फिर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर प्रोफाइल की विश्वसनीयता और सत्यापन की जरूरत पर सवाल उठाए हैं।