Noida: डिजिटल मार्केटिंग के नाम पर लाखों ठगने वाली इस लड़की से बचके!

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि आजकर साइबर ठग नए नए तरीके अपनाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है नोएडा से जहां डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) में निवेश कर लाभ का लालच देकर देकर युवती ने अपने परिजनों के साथ मिलकर एक व्यक्ति से लाखों रुपए खर्च करा कर कंपनी खड़ी कर दी। इतना ही नहीं कंपनी से होने वाली इनकम को युवती ने अपने खाते में ट्रांसफर करने लगी। निवेशकर्ता (Investors) द्वारा हिसाब मांगने पर युवती ने उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दे डाली। पीडित ने आरोपी युवती और उसके परिजनों के खिलाफ नोएडा (Noida) के सेक्टर-63 थाना में धोखाधड़ी, पैसे हड़पने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज करवाया है।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः Noida के इस पॉश स्कूल पर बड़ी कार्रवाई..पढ़िए हैरान करने वाली ख़बर

Pic Social media

जानिए पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद (Ghaziabad) के इंदिरापुरम (Indirapuram) इलाके के विजय अपार्टमेंट अहिंसा खंड में रहने वाले पीड़ित हरिश्चंद्र शर्मा ने पुलिस थाने में दी रिपोर्ट में बताया है कि उसके एक करीबी मित्र के द्वारा उसकी मुलाकात रितिका गोयल पुत्री प्रदीप गोयल निवासी करतार नगर नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से हुई। मुलाकात के दौरान रितिक गोयल ने बताया कि उसे डिजिटल मार्केट का काम ठीक से आता है और कंप्यूटर में ऑनलाइन के माध्यम से उसे डिजिटल मार्केटिंग के काम का अनुभव है।

रितिका ने आगे बताया कि अगर कोई व्यक्ति डिजिटल मार्केटिंग के सेटअप के लिए 10 से 15 लाख रूपए लगा दे तो वह उसे हर महीने अच्छी खासी इनकम करके दे सकती है। हरिश्चंद्र शर्मा के अनुसार रितिका गोयल की बातों में आकर उसने उसके माता-पिता को अपने घर बुलाया और तीनों के बीच डिजिटल मार्केटिंग के ऑनलाइन सेटअप लगाने की डील हो गई। शुरुआत में तय हुआ कि फर्म में वह पूरा पैसा लगाएगा और उससे होने वाली इनकम प्रत्येक माह उसे दी जाएगी। इसके लिए बाकायदा एक पार्टनरशिप डीड 25 जनवरी 2023 को बनवाई गई।

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा..रजिस्ट्री शुरू लेकिन फ़्लैट ख़रीदार ग़ायब!

हिसाब मांगा तो मिली धमकी

बता दें कि पार्टनरशिप डीड में उसकी पत्नी रेखा शर्मा तथा रीतिका गोयल को आधे-आधे का शेयर होल्डर बनाया गया है। पार्टनरशिप डीड तैयार होने के बाद डिजिटल मार्केट के ऑनलाइन काम के लिए नोएडा शहर के सेक्टर-63 के एच ब्लॉक में एक ऑफिस किराए पर लिया गया। रितिका गोयल पर विश्वास करते हुए उन्होंने फर्म के नाम से खोले गए खाते का पूरा एक्सेस उसको दे दिया। 4-5 महीना बीतने के बाद भी जब उन्हें पैसे नहीं मिले तो उन्होंने रितिका गोयल से बात की। उसने बताया कि अभी काम बहुत कम चल रहा है। जिस कारण फर्म नुकसान में है। उन्होंने जब फर्म का अकाउंट नंबर और स्टेटमेंट मांगी तो उसने कोई जवाब नहीं दिया और उनके साथ अभद्रता शुरू कर दी। रितिका गोयल ने धमकी दी कि अगर उन्होंने दोबारा हिसाब मांगा तो वह उसे झूठे मुकदमे में फंसवा देगी।

पुलिस कर रही है जांच

पीडित के अनुसार उन्होंने जब अपने स्तर पर जांच पड़ताल की तो सामने आया कि फर्म से होने वाली कमाई को रितिका कंपनी के खाते से ई बैंकिंग के जरिए अपने व्यक्तिगत खातों में ट्रांसफर कर रही है। पीड़ित हरिश्चंद्र शर्मा के अनुसार रितिका गोयल ने उसे व्यापार का झांसा देकर लगभग 35 लाख रुपए हड़प लिए हैं। नोएडा के सेक्टर-63 थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि पीडित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। यह मामला कोर्ट के निर्देश पर दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।